
yoga performance in 10 parks on International Yoga Day June 21
लखनऊ. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर राजधानी के 10 पार्कों में वृहद योग प्रदर्शन किया जायेगा। इन पार्कों में डा. राम मनोहर लोहिया पार्क, गोमतीनगर में योग प्रशिक्षक श्री राम किशोर तथा नोडल अधिकारी संतोष गुप्ता, स्वर्ण जयन्ती पार्क इन्दिरा नगर में योग प्रशिक्षक प्रियांजलि पाण्डेय तथा नोडल अधिकारी डा. अरविन्द वर्मा, श्री अरविन्दों पार्क, इन्दिरानगर में योग प्रशिक्षक विजय प्रकाश तथा नोडल अधिकारी डा. लक्ष्मी वर्मा, अर्जुन पार्क, जानकीपुरम में योग प्रशिक्षक श्री प्रशान्त शर्मा तथा नोडल अधिकारी डा. राजेश त्रिपाठी, शास्त्री पार्क निराला नगर में योग प्रशिक्षक श्री सुनील कुमार तथा नोडल अधिकारी डा. विक्रम अग्रवाल, जनेश्वर मिश्र पार्क गोमतीनगर में योग प्रशिक्षक श्री रजनीश कुमार तथा नोडल अधिकारी डा. वी.के. श्रीवास्तव, प्रियदर्शनी पार्क केशव नगर में योग प्रशिक्षक श्री सुनील मिश्रा तथा नोडल अधिकारी डा. विमलेश कुमार त्रिशूलिया, सीतापुर रोड मण्डी के सामने वाले पार्क में योग प्रशिक्षक श्री योगेन्द्र साहू तथा नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार, गुलाब वाटिका संगम चैराहा, अलीगंज में योग प्रशिक्षक विदिशा सुखवानी तथा नोडल अधिक डा. तृप्ती आर सिंह एवं ग्रीन पार्क विपुल खण्ड गोमती नगर में योग प्रशिक्षक श्री प्रशान्त शुक्ला तथा नोडल अधिकारी डा. प्रेम चन्द्र मौर्य नामित किये गये हैं।
आज जनपथ स्थित सभागार में प्रस्तावित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयुष विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि इस वृहद योग प्रदर्शन में पतंजलि योग पीठ के 150, गायत्री परिवार के 150, यू.पी. नेचुरोपैथी एण्ड योग टीचर्स एसोशियेशन के 200, भारतीय योग संस्थान के 50, तत्वसामी योग संस्थान के 54 तथा ब्रह्म कुमारी संस्था के 73 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके साथ ही लगभग 50 गणमान्य नागरिक एवं आफीसर प्रतिभाग करेंगे।
श्री मेश्राम ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए परिवहन विभाग से बसों की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ-साथ एन.सी.सी. एवं सी.आर.पी.एफ के जवान भी योग दिवस में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कल प्रातः 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक राजभवन में अभ्यास कार्यक्रम रखा गया है।
बैठक में विशेष सचिव आयुष श्री सोवरन सिंह, जिला अधिकारी के प्रतिनिधि ए.डी.एम. ट्रांस गोमती, नगर आयुक्त लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, एस.एस.पी., सी.एम.ओ., सी.ई.ओ. खादी ग्रामोद्योग, तथा राज्य परिवहन निगम के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
18 Jun 2018 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
