लखनऊ

विधायक योगेश शुक्ला बोले- 40 करोड़ की सड़क हाथ से उखड़ रही, देखें वीडियो

BKT सीट से विधायक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मंत्री को लिखा पत्र, जो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

less than 1 minute read
Mar 17, 2023
लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

PWD मंत्री से सड़क में भ्रष्टाचार की शिकायत। भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने लिखा पत्र। विधायक ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग। लखनऊ की BKT सीट से विधायक हैं योगेश शुक्ला। 40 करोड़ की सड़क हाथ से उखड़ रही- विधायक।

विधायक ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

आपके संज्ञान में एक अति महत्वपूर्ण विषय लाना चाहता हूँ कि मेरे विधान सभा क्षेत्र बख्शी का तालाब में बी.के.टी. से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, मेरे द्वारा सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता से मौखिक रूप से पहले भी कहा जा चुका है कि सड़क की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर की जाती रहे, किन्तु विगत 2 दिन पूर्व कुम्हरावां से डामरीकरण ही शुरुआत हुई ।

मात्र 24 घण्टे के अन्दर ही डामरीकरण में डाली गई गिट्टियां उखड़ कर के पूरी तरह से बिखर गई, जिसके साक्ष्य विडियो के माध्यम से मेरे पास संकलित है। मेरे और मेरे कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के विरोध के चलते उखड़ गई सड़क को पुनः बनाने की बात को स्वीकार करें, सड़क की गुणवत्ता से छेड़छाड़ पूर्णतः अक्षम्य है।

अतः मान्यवर आपसे निवेदन है कि एक उच्चस्तरीय कमेटी से जांच कराकर संलिप्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें।

Updated on:
17 Mar 2023 06:36 pm
Published on:
17 Mar 2023 06:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर