script12 contract workers involved in strike in Mahoba lost their jobs, case | ऊर्जा मंत्री के निर्देश का अधिकारियों लिया संज्ञान,12 संविदा कर्मियों की गई नौकरी | Patrika News

ऊर्जा मंत्री के निर्देश का अधिकारियों लिया संज्ञान,12 संविदा कर्मियों की गई नौकरी

locationलखनऊPublished: Mar 17, 2023 04:41:07 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

चेतावनी के बाद भी संविदा कर्मियों ने हड़ताल को बढ़ावा दिया और जनता परेशान किया। सभी पर कार्रवाही शुरू।

जल्द होगी नए संविदा कर्मियों की नियुक्ति
जल्द होगी नए संविदा कर्मियों की नियुक्ति
महोबा में हड़ताल में शामिल संविदाकर्मियों पर गिरी गाज,डीएम ने 12 संविदाकर्मियों पर की कार्यवाई। अब तक 12 संविदाकर्मियों की सेवाएं की गई समाप्त। सभी पर ESMA कानून के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश। डीएम मनोज कुमार की सख्त कार्यवाई से विद्युतकर्मियों में मचा हड़कंप।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.