30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, पुलिसकर्मी सस्पेंड, जांच के दिए आदेश

- बाराबंकी में जहरीली शराब से 10 की मौत - योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख - दिए मामले में जांच के आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
cm yogi adityanath

जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, पुलिसकर्मी सस्पेंड, जांच के दिए आदेश

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब ने फिर कहर बरपाया है। बाराबंकी में जहरीली शराब का सेवन करने से 10 की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संवेदना व्यक्त की है और प्रमुख सचिव आबकारी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने डीएम और एसपी को पीड़ितों को जल्द उपचार दिलाने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। योगी सरकार ने इस मामले में एक्शन लेते हुए डीईओ बाराबंकी शिव नारायण दूबे, आबकारी निरीक्षक रामतीरथ मौर्य, 3 हेड कांस्टेबल और सर्कल के 5 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। मामले में डीजीपी ओपी सींह ने इंस्पेक्टर रामनदर राजेश कुमार सिंह और सीओ पवन गौतम को निलंबित कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।

flashbag.patrika.com

यह है मामला

घटना जिले के रामनगर थानाक्षेत्र के रानीगंज की है। दानवीर सिंह नाम के व्यक्ति की देशी शराब की दुकान से गांव के लोगों ने शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद उन लोगों को दिखना बंद हो गया। कई की घर पर ही मौत हो गई तो कई ने अस्पताल में दम तोड़ा।

मृतकों की सूची

सोनू (25)
राजेश (35)
रमेश (35)
सोनू (25)
मुकेश (28)
छोटेलाल (60)
सूर्यभान
राजेंद्र वर्मा
महेंद्र पुत्र कप्तान सिंह
महेंद्र

ये भी पढ़ें:हत्या करने और कराने का आदेश देने वाले को मौत की सजा दिलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी: स्मृति ईरानी