
पूर्व पीएम अटल की हालत गंभीर, दिल्ली रवाना हुए सीएम योगी, सरकार के सारे कार्यक्रम स्थगित
लखनऊ. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नाजुक हालत देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ भी दिल्ली के लिये रवाना हो गये हैं। अटल बिहारी दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एम्स में नेताओं का आना-जाना जारी है। थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री भी पहुंच जाएंगे।
नई दिल्ली के लिये रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अटल की नाजुक हालत को देखते हुए सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द कर स्थगित कर दिये गये हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अटल जी के स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि हम लोग चाहते हैं कि अटल जी शीघ्र स्वस्थ होकर पहले की तरह पार्टी का मार्गदर्शन करते रहें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी जी की कर्मभूमि रही है। पहली बार वह यूपी के बलरामपुर से ही सांसद चुने गये थे। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने, उन्होंने सांसद के रूप में ही लखनऊ से अपनी पारी आगे बढ़ाई। अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि लोकतांत्रिक इतिहास में अटल जी जैसा विराट व्यक्तित्व मिलना बहुत कठिन है। श्रद्धेय अटल जी ने ही राजनीतिक मूल्यों और आदर्शों को स्थापित करने का काम किया है। हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में खास बातें
- 90 के दशक में बीजेपी को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई
- वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 में हुआ था
- अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 1957 में संसद सदस्य चुने गये
- 1942-45 के अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
- कम्युनिस्ट के तौर पर राजनीति में एंट्री की थी
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता के लिए उन्होंने साम्यवाद को छोड़ दिया
- वर्ष 1951 में अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति का हिस्सा बने
- 1955 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा
- 1957 में पहली बार सांसद चुने गये अटल बिहारी वाजपेयी
- 10 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सांसद रहे
- वर्ष 1996 में पहली बार और 1999 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने
- 1999 की अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की यात्रा की थी।
Updated on:
16 Aug 2018 04:30 pm
Published on:
16 Aug 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
