26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को लेकर पूछे गए एक सवाल पर रो पड़े योगी, जानें दो साल से मां से क्यों नहीं की बात

Yogi Adityanath इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मां से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। पत्रकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा कि क्या आप अपनी मां से बात करते हैं। इसका जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो वर्षों से मेरी मां से बात नहीं हुई है। चुनाव के बाद अपनी मां से मिलने जाऊंगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 08, 2022

gala.jpg

Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां को लेकर पूछे गए एक सवाल पर भावुक हो गए। एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आंखें नम हो गई और गला भारी हो गया। हालाकी, कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आप को संभाला और इंटरव्यू में पूछे गए अन्य सवालों के जवाब दिए।

इंटरव्यू में पूछा गया था सवाल

इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मां से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। पत्रकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा कि क्या आप अपनी मां से बात करते हैं। इसका जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो वर्षों से मेरी मां से बात नहीं हुई है। चुनाव के बाद अपनी मां से मिलने जाऊंगा।

दो साल पहले योगी के पिताजी का हो गया था देहांत

आगे बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो वर्ष पहले मेरे पिताजी का देहांत हो गया था मैं उस समय नहीं जा सका था। जिसके बाद से मेरी मां से बातचीत नहीं हुई है। इस बात को लेकर मेरे अंदर थोड़ा डर व संकोच भी है। हालांकि, चुनाव के बाद मां से मिलने जाऊंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरी मां मेरी पहली गुरु है। उन्होंने ही मुझे अक्षर का ज्ञान दिया। आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी मां की बदौलत हूं। भले ही मैं अपनी मां से बात नहीं कर पाता हूं लेकिन मेरी मां जब देखती होगी कि मैं उत्तर प्रदेश की लाखों मां की स्थिति सुधारने का कारण हूं तो उन्हें जरूर अच्छा लगता होगा।

ये भी पढ़ें: टू इन वन मजा: देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर बन गया जीप, खेती के साथ टाइट हुआ भौकाल

मां को याद करते हुए रो पड़ी होगी

मां को लेकर पूछे गए सवाल के दौरान मां को याद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। मुख्यमंत्री की आंखें भर आई वहीं गला भारी हो गया। कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को संभाला और पत्रकार द्वारा पूछे गए अन्य राजनीतिक सवालों के जवाब दिए।

ये भी पढ़ें: सपा को सता रहा ईवीएम में गड़बड़ी का डर, बेइमानी रोकने के लिए सपा की तैयारी देख उड़ जाएंगे होश