
Yogi Adityanath Government
लखनऊ. योगी सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया। इस महाबजट को योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पेश किया। योगी सरकार ने 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ 52 लाख का का बजट विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कई नई योजनाओं का बखान किया। पिछली बार की तुलना में यह बजट 11.4 प्रतिशत अधिक है।
बजट की खास बातें-
-किसानों का उत्पाद आसानी से बिकेगा
-रोजगार प्रोत्साहन नीति पेश की
-निर्यात प्रोत्साहन नीति पेश की
-ईज आफ बिजनेश नीति पेश की
-सौभाग्य योजना भी लागू की जा रही है।
-मुख्यमंत्री युवा स्वास्थ्य योजना के लिए 100 करोड़
-सीएम समग्र विकास योजना की शुरुआत होगी
-गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 550 करोड़
-रोड निर्माण के लिए
-वन डिस्ट्रिक वन उत्पाद के लिए 250 करोड़
-बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 650 करोड़
-गांवों में खोले जाएंगे 100 आयुर्वेदिक अस्पताल
-स्टार्ट-अप फंड के लिए 250 करोड़
-सड़कों के लिए 11343 करोड़ रुपए
-पुलों के लिए 1817 करोड़ रुपए
-फोरलेन सड़कों के लिए 1600 करोड़ रुपए
- बिजली के लिए 29883 करोड़ रुपये की भारी रकम का इंतजाम
-महिला एवं बालकल्याण के लिए 8 हजार 815 करोड़
-यूनिफार्म के लिए ४० करोड़ रुपए
-१३ जिलों कामर्शियल कोर्ट का गठन होगा।
-किसानों को खाद के लिए 100 करोड़
-कक्षा एक से आठ तक के लिए नि:शुल्क किताबें
-फल वितरण के लिए 167 करोड़
-सबला योजना के लिए 351 करोड़
-बुंदेलखंड और जैन सर्किट के लिए 70 करोड़
-कारागारों में सोलर के लिए 10 करोड़
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
-बिना भेदभाव के कानून व्यवस्था लागू की।
-२५ लाख टन से अधिक चीनी का उत्पादन किया।
-कब्जे वाली जमीनें छुड़ाई गईं।
-जैबिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
-संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपीकोका कानून बनाया।
-सीएम फल उद्यान योजना लागू की गई।
-सचिवालय में ईफाइलिंग शुरू की।
-शौचालय निर्माण में यूपी नंबर एक पर।
Updated on:
16 Feb 2018 02:37 pm
Published on:
16 Feb 2018 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
