2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के 6 साल: सेलीब्रेशन के लिए BJP का मेगा प्लान, नेताओं को सौंपे काम, CM को सबसे बड़ी जिम्मेदारी

Yogi Govt 6 Year: भाजपा के पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Mar 20, 2023

yogi modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी CM योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार 25 मार्च को दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा कर रही है। साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार के 6 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए भाजपा बड़ी योजना बना रही है।


बदलाव की जानकारी देंगे मंत्री-मुख्यमंत्री
25 मार्च को योगी सरकार में मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी हर जिले में अपनी उपलब्धियों को गिनाएंगे। सभी नेता और मंत्री भाजपा सरकार के 6 सालों में "यूपी के लिए बदली लोगों की धारणा" पर खासतौर से बात करेंगे।

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी IMAGE CREDIT:


CM लखनऊ में तो मंत्री जिलों में करेंगे कार्यक्रम
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी खास काम पार्टी ने सौंपा है। योगी आदित्यनाथ खुद 25 मार्च को अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।


CM योगी आदित्यनाथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस और दूसरे कार्यक्रमों में सरकार के कामकाज बताएंगे। मंत्री, विधायक और सांसदों को जिला स्तर पर कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है। विधायक, सांसद और मंत्री जिला स्तर पर सरकार के कामों को गिनाएंगे।

यह भी पढ़ें: जो एंटनी: केरल का नेता जो 31 साल से सपा में, ना MLC बने ना MP, फिर भी पार्टी के हर मंच पर रहते हैं

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ योगी आदित्यनाथ IMAGE CREDIT:


योगी आदित्यनाथ ने लगातार सबसे ज्यादा दिन CM रहने का बनाया रिकॉर्ड
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में लगातार छह साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड बनाया है। उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ सीएम बने थे। 2022 एक बार फिर भाजपा ने चुनाव जीता और योगी आदित्यनाथ फिर से सीएम बने।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में स्लीवलेस, बरेली में सिर पर पल्लू... तस्वीरों में देखें- फहद के घर पहुंचते ही कैसे बदले स्वरा के रंग-ढंग