
Yogi Cabinet Expansion
Yogi Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट के विस्तार का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पांच मार्च यानी मंगलवार की शाम पांच बजे कैबिनेट का विस्तार करने की तैयारी हो रही है। इस बार पांच विधायकों को मंत्री बनाने की तैयारी है। इसमें दो कैबिनेट, दो राज्यमंत्री और एक स्वतंत्र प्रभार का मंत्री हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर (Om prakash Rajbhar), दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और RLD से दो विधायक राजपाल बालियान (Raj Pal Baliyan) और अशरफ अली को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
इसके अलावा सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को जेल पहुंचाने वाले रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना (Akash Saxena) का नाम शामिल है। इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से राजभवन जाकर मुलाकात की थी। योगी 2.0 सरकार का यह तीसरा कैबिनेट विस्तार होगा। दूसरे विस्तार के बाद योगी के मंत्रिमंडल में 52 मंत्री हैं, जबकि मंत्रिमंडल में आठ मंत्रियों की जगह खाली है।
हालांकि, अभी तक योगी मंत्रिमंडल में जिन विधायकों को शपथ लेनी है, उनको अभी तक सूचना नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि इन्हें मंगलवार सुबह जानकारी दी जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को सचिवालय प्रशासन विभाग ने नए मंत्रियों के लिए विधानभवन में कक्ष तैयार कराने शुरू कर दिए हैं। विभागीय कर्मचारी दिनभर इस काम में जुटे हुए थे।
Updated on:
04 Mar 2024 09:38 pm
Published on:
04 Mar 2024 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
