19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 लाख श्रमिकों/कामगारों की स्किल मैपिंग हुई पूरी, जल्द ही सभी को मिलेगा रोजगार, फाइनल लिस्ट तैयार

- प्रशिक्षण के दौरान कामगारों/श्रमिकों को ट्रेनिंग भत्ता भी देगी योगी सरकार- बाहर से उत्तर प्रदेश आये कामगारों को उनके जिले में ही मिलेगा काम

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 25, 2020

Yogi Adityanath

राज्य सरकार कामगारों/श्रमिकों की सुरक्षा और रोजगार के लिए पूरी तरह से चिंतित है

लखनऊ. लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश में अब तक 25 लाख से ज्यादा कामगार वापस आ चुके हैं। इनमें से 15 लाख कामगारों के स्किल मैपिंग का काम पूरा हो गया है। जल्द ही सभी को प्रशिक्षण मिलेगा, जिसके बाद इन्हें रोजगार दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान सभी कामगारों को भत्ता भी दिया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम 11 संग हुई बैठक में अफसरों ने श्रमिकों के स्किल मैपिंग की जानकारी दी। टीम-11 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री निर्देश दिए कि जो मैन पॉवर तैयार किए जा रहे हैं, अन्य राज्यों को इन्हें सोशल सिक्योरिटी की गारंटी पर ही मुहैया कराया जाएगा। अब कोई भी राज्य सरकार बिना अनुमति के उत्तर प्रदेश के श्रमिकों /कामगारों का उपयोग नहीं कर पाएगी। इसके अलावा प्रदेश के एक जनपद के कामगार व श्रमिक को दूसरे जनपद में रोजगार मिलने पर सरकार आवासीय व्यवस्था भी व्यवस्था भी मुहैया कराएगी।

राज्य सरकार कामगारों/श्रमिकों की सुरक्षा और रोजगार के लिए पूरी तरह से चिंतित है। अब तक जहां लाखों कामगारों/श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया जा सका है वहीं, उनके हितों की रक्षा के लिए माइग्रेशन कमीशन का भी गठन किया जा रहा है। कामगारों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े इसके लिए कामगार/श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है। अब तक 14.75 लाख कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा हो चुका है, बाकी बचे कामगारों के स्किल मैपिंग का काम तेजी से जारी है।

इनकी हुई स्किल मैपिंग
अब तक हुई स्किल मैपिंग में करीब डेढ़ लाख कामगार रियल स्टेट डेवलपर, फर्नीचर एवं फीटिंग के 26989 टेक्निशियन, बिल्डिंग डेकोरेटर 26041, होम केयरटेकरों की संख्या 12633, ड्राइवर 10,000, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के 4680 टेक्कनिशियन, होम एप्लांयस टेक्न्नीशियन 5884, आटोमोबाइल टेक्निशियन की संख्या 1558, पैरामेडिकल एवं फार्माक्यूटिकल 596, ड्रेस मेकर 12103, ब्यूटिशियन 1274, हैंडिक्राफ्ट एंड कारपेट्स मेकर 1294 और 3336 सिक्योरिटी गार्डस की स्किल मैपिंग हो चुकी है। इसके अलावा अन्य सभी कामगारों/श्रमिकों को प्रदेश में ही रोजगार के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने की तैयारी है। इसके अलावा योगी सरकार हर कामगार श्रमिक को बीमा की सुरक्षा देने की भी तैयारी में है।