2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रमुख सचिव मोहम्मद मुस्तफा को योगी सरकार ने दी छुट्टी, IAS अधिकारी को अचानक क्यों लेना पड़ा VRS?

योगी सरकार ने 1995 बैच के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा का VRS मंजूर कर लिया है। IAS अधिकारी को अचानक क्यों लेनी पड़ी नौकरी से छुट्टी इसको लेकर खुद अधिकारी ने बताई ये बात

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Mahendra Tiwari

Jun 19, 2024

Lucknow hindi news

आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा

योगी सरकार ने आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मंजूर कर लिया है। सार्वजनिक उपक्रम विभाग के प्रमुख सचिव 1995 बैच के आईएएस अधिकारी मुस्तफा ने योगी सरकार को पत्र भेज कर व्यक्तिगत कारणों चलते इस्तीफा दे दिया है। सरकार को दिए गए पत्र में उन्होंने कहा कि अब नौकरी में मन नहीं लग रहा है। इसलिए मुझे VRS दिया जाए।

IAS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा अलग-अलग सरकारों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने राज्य सरकार को दिए गए पत्र में कहा कि अब नौकरी करने में मन नहीं लग रहा है। ऐसे में हमें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए। पिछले कुछ सालों से कई आईएएस अधिकारी वीआरएस ले रहे हैं। जिससे उत्तर प्रदेश की अफसर शाही में अलग माहौल बना हुआ है। मोहम्मद मुस्तफा के इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई लिख रहा है। कि हासिए पर रहे IAS अधिकारी ने VRS लिया। बीते साल की बात करें तो तीन आईएएस अधिकारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की थी। उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी में इस बात की चर्चा अब आम हो गई है कि IAS अधिकारियों की ताकत कम हो रही है।