
आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा
योगी सरकार ने आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मंजूर कर लिया है। सार्वजनिक उपक्रम विभाग के प्रमुख सचिव 1995 बैच के आईएएस अधिकारी मुस्तफा ने योगी सरकार को पत्र भेज कर व्यक्तिगत कारणों चलते इस्तीफा दे दिया है। सरकार को दिए गए पत्र में उन्होंने कहा कि अब नौकरी में मन नहीं लग रहा है। इसलिए मुझे VRS दिया जाए।
IAS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा अलग-अलग सरकारों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने राज्य सरकार को दिए गए पत्र में कहा कि अब नौकरी करने में मन नहीं लग रहा है। ऐसे में हमें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए। पिछले कुछ सालों से कई आईएएस अधिकारी वीआरएस ले रहे हैं। जिससे उत्तर प्रदेश की अफसर शाही में अलग माहौल बना हुआ है। मोहम्मद मुस्तफा के इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई लिख रहा है। कि हासिए पर रहे IAS अधिकारी ने VRS लिया। बीते साल की बात करें तो तीन आईएएस अधिकारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की थी। उत्तर प्रदेश ब्यूरोक्रेसी में इस बात की चर्चा अब आम हो गई है कि IAS अधिकारियों की ताकत कम हो रही है।
Published on:
19 Jun 2024 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
