
लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को तोहफा दिया है। योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रधान सम्मेलन में घोषणा करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद अब ग्राम प्रधानों को ₹5000 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। अभी तक ग्राम प्रधानों को ₹3500 मानदेय के तौर पर मिलते थे। योगी सरकार ने प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय बढ़ाकर ₹11,300 कर दिया गया है अभी तक प्रमुख क्षेत्र पंचायत को ₹9800 मानदेय मिलता था। अध्यक्ष जिला पंचायत का मानदेय बढ़ाकर 15₹500 कर दिया गया है अभी तक जिला पंचायत अध्यक्ष को 14,000 रुपए मानदेय मिलता था।
इन्हे भी मिलेगा मानदेय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद सदस्य ग्राम पंचायत को अब प्रत्येक बैठक में 100 रुपए मानदेय मिलेगा हर वर्ष 12 बैठकों का आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य को 1000 रुपए प्रति बैठक मानदेय दिया जाएगा हर वर्ष 6 बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य को 1500 रुपए प्रति बैठक मानदेय का भुगतान किया जाएगा प्रतिवर्ष 6 बैठक का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत के विकास पर हो ध्यान
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 8.84 लाक पंचायत प्रतिनिधियों को आज सौगात दी है। राजधानी लखनऊ में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में लाखों की संख्या में पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान पंचायत के विकास को लेकर कई घोषणाएं की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 58,189 ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय का शुभारंभ किया। साथ ही ग्राम प्रधानों को गांव के समुचित विकास के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कही। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को सौगात देते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मानदेय में बढ़ोतरी की है।
Published on:
15 Dec 2021 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
