6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं और बेटियों पर अपराध के खिलाफ योगी सरकार के तेवर सख्त, ‘ऑपरेशन शक्ति’ के तहत मिलेगी सजा

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों में महिलाओं को लेकर अपराध बढ़े हैं। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 'ऑपरेशन शक्ति' अभियान (Operation Shakti) शुरू किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
operation shakti

operation shakti

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों में महिलाओं को लेकर अपराध बढ़े हैं। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 'ऑपरेशन शक्ति' अभियान (Operation Shakti) शुरू किया है। रविवार को अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीएम योगी ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को नियंत्रित करने के लिए ऑपरेशन शक्ति सक्रियता से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा के प्रति खतरा बने लोगों के प्रति कार्रवाई में पूरी तत्परता बरती जानी चाहिए।

ऑपरेशन शक्ति का उद्देश्य

चिन्हित स्थानों पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती

ऑपरेशन शक्ति के तहत प्रमुख चौराहों, स्थानों, स्कूल/कॉलेज बस स्टॉप और क्राइम मैपिंग जैसे चिन्हित स्थानों पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा क्राइम में पकड़े गए अभियुक्तों और उपद्रवियों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी।

ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी,बोले - जनसंख्या नियंत्रण पर बने सख्त

ये भी पढ़ें:कन्नौज में भीषण हादसा, एक ही पल में खत्म हो गईं तीन जिंदगियां, सात घायल

ये भी पढ़ें:फिल्मसिटी को अतिपिछड़े बुन्देलखण्ड में स्थापित किया जाये: बुन्देलखण्ड विकास सेना