19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में अपराधियों की अब खैर नही, इन चार शहरों में बनेगा UP STF का ऑफिस, योगी सरकार ने जारी किया फंड

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोरखपुर, बरेली, आगरा और प्रयागराज में यूपी एसटीएफ के दफ्तर खोलने के लिए फंड जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

May 22, 2023

UP News

UP STF

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार माफिया और मुड़ों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए लिए यूपी एसटीएफ को और मजबूती दे दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल टास्क फोर्स की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज और बरेली में यूनिट बनाने को मंजूरी दे दी है। सीएम योगी ने भवन निर्माण के लिए बजट को मंजूरी दी है। वहीं नोएडा यूनिट के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए ट्रांजिट हॉस्टल के लिए 962.193 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। शासन ने सभी यूनिट के लिए कुल 2046.29 लाख रुपये मंजूर किए हैं।

इन पदों पर निकाली जाएगी वैकेंसी
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य पुलिस विभाग ने एसटीएफ में 23 अतिरिक्त पदों के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था। चार प्रधान आरक्षक, 16 आरक्षक व तीन आरक्षक चालक आदि की भर्ती राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद शुरू होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने नए वाहनों की खरीद के लिए 59.18 लाख रुपये जारी किए।