
UP STF
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार माफिया और मुड़ों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए लिए यूपी एसटीएफ को और मजबूती दे दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल टास्क फोर्स की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज और बरेली में यूनिट बनाने को मंजूरी दे दी है। सीएम योगी ने भवन निर्माण के लिए बजट को मंजूरी दी है। वहीं नोएडा यूनिट के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए ट्रांजिट हॉस्टल के लिए 962.193 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। शासन ने सभी यूनिट के लिए कुल 2046.29 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
इन पदों पर निकाली जाएगी वैकेंसी
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य पुलिस विभाग ने एसटीएफ में 23 अतिरिक्त पदों के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था। चार प्रधान आरक्षक, 16 आरक्षक व तीन आरक्षक चालक आदि की भर्ती राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद शुरू होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने नए वाहनों की खरीद के लिए 59.18 लाख रुपये जारी किए।
Published on:
22 May 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
