25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक जिला- एक खेल योजना लेकर आई योगी सरकार, जानें किस जिले को मिला कौन सा खेल

योगी सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब ब्लाक स्तर पर स्टेडियम तैयार कर रही है। वहीं सरकार अब एक जिला एक खेल पर काम करना शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 01, 2022

sports.jpg

उत्तर प्रदेश सरकार 'एक जिला, एक उत्पाद' की तर्ज पर अब 'एक जिला’ ‘एक खेल' योजना शुरू की है। अब यूपी के हर जिले के पास अपना एक खेल होगा। उसकी खेल जिले की पहचान होगी। इस योजना के तहत जिले में कौन सा खेल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। उस खेल में जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस जिले या क्षेत्र के खिलाड़ियों का प्रदर्शन क्या रहा है? इसको मानक बनाया गया है।

गोरखपुर, काशी, समेत पूर्वाचंल के कई जनपदों का खेल है कुश्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ IMAGE CREDIT: Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और सीएम योगी के गोरखपुर का खेल ‘कुश्ती’ हैै। इसके अलावा पूर्वांचल के देवरिया, महाराजगंज, आजमगढ़ और चन्दौली का भी खेल कुश्ती है। मालूम हो कि इन जिलों में कुश्ती का क्रेज ज्यादा है। यहां के खिलाड़ी कुश्ती में देश और प्रदेश में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में बहुत दिनों से कुश्ती को आयोजन करते आए हैं। इसके अलावा बागपत जिला का खेल कुश्ती है। यहां जिला हरियाणा राज्य से सटा हुआ है जहां देश के सबसे ज्यादा पदक विजेता कुश्ती के दिए हैं।

एथलेटिक्स - मैनपुरी, फिरोजाबाद, जौनपुर, भदोही, सम्भल, सीतापुर, कासगंज, उन्नाव, अयोध्या, कौशाम्बी, एटा, अमेठी, रामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, चित्रकूट, बस्ती, हमीरपुर, हापुड़, मेरठ, गाजीपुर, शामली, बलिया और मुजफ्फरनगर।

तैराकी - पीलीभीत

शूटिंग - बांदा

कबड्डी - कन्नौज

लॉन टेनिस - प्रयागराज

हॉकी - प्रतापगढ़, मऊ, बरेली,लखनऊ. रायबरेली, हरदोई, फरुर्खाबाद, मुरादाबाद. बलरामपुर, इटावा और गाजियाबाद

टेबिल टेनिस - आगरा, कानपुर

बैडमिंटन - अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर

भारोत्तोलन - मिजार्पुर और बिजनौर

बॉक्सिंग - बुलन्दशहर और कुशीनगर

तीरंदाजी - सोनभद्र और ललितपुर

फुटबाल - हाथरस

यह भी पढ़ें: बेकाबू रोडवेज बस ने 3 लोगों को कुचला, 1 मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

10 जिलों के खेल बदले गए हैं: मुख्य अपर सचिव नवनीत सहगल

वहीं सरकार के मुख्य अपर सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर खेलकूद को बढ़ावा मिले। इसके लिए एक जिला एक खेल की योजना शुरू की गई है। इससे स्थानीय स्तर खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। यह योजना केंद्र सरकार की सहमति से लाई गई है। जिसमें 10 जिलों के खेल बदले भी गए हैं। इन सभी जिलों के खेलो इंडिया सेंटर में इन खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का काम कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में जारी है।