19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार ने किसानों के लिए कृषि सुविधाओं का फौरन लाभ देने के लिए शुरू किया दर्शन पोर्टल

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 63 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ चुके हैं

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

May 25, 2023

योगी सरकार ने किसानों के लिए कृषि सुविधाओं का फौरन लाभ देने के लिए शुरू किया दर्शन पोर्टल

UP,CM Yogi Adityanath

किसान और श्रमिक शासन के एजेंडे का हिस्सा हो सकते हैं, ये देश ने बीते 9 साल में पहली बार महसूस किया है। किसान और श्रमिक किसी जाति, मत और मजहब के नहीं, बल्कि समाज की जरूरतों को अपने परिश्रम पूरा करने वाले और देश-दुनिया का पेट भरने वाले होते हैं।

कृषि सुविधाओं को फौरन लाभ देने के लिए दर्शन पोर्टल की हुई शुरूआत

यूपी के किसानों के परिश्रम के कारण आज देश और प्रदेश में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है। ये बातें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए बृहद संतृप्तीकरण अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही।

इस दौरान उन्होंने किसानों को कृषि सुविधाओं का त्वरित लाभ देने के लिए संचालित दर्शन पोर्टल के लोगो की लॉन्चिंग के साथ ही विभिन्न सेवाओं और अनुदान के लिए कृषक पंजीकरण का शुभारंभ भी किया।

2 करोड़ 63 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 63 लाख किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ चुके हैं। अबतक उत्तर प्रदेश में 55 हजार 800 करोड़ की धनराशि पीएम किसान निधि सम्मान के रूप में हमारे किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है।

मगर इसके बावजूद हमें कुछ किसानों से ये सुनने को मिलता था कि उन तक पैसा नहीं पहुंच रहा है। इसे देखते हुए आधार ऑथेंटिफिकेशन की कार्रवाई को बृहदस्तर पर शुरू किया जा रहा है, जिससे शत प्रतिशत पात्र किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

ग्राम पंचायतों में इस बड़े अभियान की शुरुआत हो रही है: योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी 55 हजार ग्राम पंचायतों में इस बड़े अभियान की शुरुआत हो रही है। तकनीक का उपयोग भ्रष्टाचार पर प्रहार कर सकता है तो जरूरतमंदों को शासन की सुविधाओं का लाभ भी पहुंचा सकता है।

इस अभियान में पोस्ट ऑफिस, कृषि और राजस्व विभाग के लोग जुड़कर गांव-गांव में पात्र किसानों को योजना से जोड़ने के महाअभियान में जुटेंगे। हर गांव में प्रचार के साथ इसे आगे बढ़ाने का काम शुरू किया जा चुका है।