2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के 23 पीसीएस अफसर बने आईएएस, पदोन्नित को मिली मंजूरी

योगी सरकार के 23 पीसीएस अधिकारियों को संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस संवर्ण में पदोन्नति के लिए मंजूरी दी है

less than 1 minute read
Google source verification
yogi adityanath

योगी सरकार के 23 पीसीएस अफसर बने आईएएस, पदोन्नित को मिली मंजूरी

लखनऊ. योगी सरकार के 23 पीसीएस अधिकारियों को संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस संवर्ण में पदोन्नति के लिए मंजूरी दी है। इसमें 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। पदोन्नत अधिकारियों में सूचना निदेशक शिशिर, विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शुभ्रांत कुमार शुक्ल व मुख्य सचिव स्टाफ ऑफिसर विशाल भारद्वाज को पदोन्नति मिली है। पदोन्नित मिले अफसरों को लोकसभा चुनाव के बाद शासन से जिलों तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इस वजह से रोकी गई पदोन्नति

6 अफसरों को प्रोविजनल पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा तीन पीसीएस अफसरों की जांच लंबित होने के कारण पदोन्नति का लिफाफा पहले से ही बंद पड़ा था। इसी तरह कुल 29 अफसरों की पदोन्नति पर समिति को विचार करना था। इसी तरह एक अधिकारी की विभागीय कार्यवाही समाप्त होने के बावजूद पदोन्नति नहीं दी गई। यह पद चयन वर्ष 2018 में बढ़ा दिया गया था।

ये अफसर हैं शामिल

पदोन्नति मिले अफसरों को चुनाव बाद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। इसमें प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार, देवीशरण उपाध्याय, डा. चंद्रभूषण, बृजराज सिंह यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेंद्र वर्मा, राहुल सिंह, अनीता वर्मा सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, शिशिर, शुभ्रांत कुमार शुक्ला, विशाल भारद्वाज, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश पटेल, डॉ. राकेश वर्मा, अच्छेलाल सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह सचान, डॉ. कंचन शरण, रघुवीर व डॉ. वंदना वर्मा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:कहासुनी पर भाजपा नेता से की मारपीट, चलती ट्रेन से फेंका नीचे