1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के 12 शहरों के नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार, जानिए कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में स्थित मठ के महंत हैं। यूपी का सीएम बनने से पहले ही उन्होंने गोरखपुर का सांसद रहने के दौरान कई इलाकों का नाम बदलवा दिए थे। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किया था, तो इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Apr 06, 2022

yogi.jpg

CM Yogi Adityanath Announces New Guidelines on Bulldozar Action

योगी सरकार 1.0 में शुरू हुआ जिलों और प्रमुख स्थानों के नाम बदलने का सिलसिला योगी सरकार 2.0 में भी जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार प्रदेश के करीब 12 शहरों के नाम बदलने की तैयारी में है, जिसके प्रस्ताव भी शासन को भेजे जा चुके है। इन 12 शहरों में 6 जिलों के नाम सबसे पहले बदले जाएंगे। बताया जाता है कि इन 6 जिलों के नाम बदले जाने के प्रस्ताव लगभग तय भी हो चुके हैं। जिन जिलों के नाम बदलने की मांग की गई है, उनमें अलीगढ़ को हरिगढ़ या आर्यगढ़, फर्रुखाबाद को पांचाल नगर, सुल्तानपुर को कुशभवनपुर, बदायूं को वेद मऊ, फिरोजाबाद को चंद्रनगर और शाहजहांपुर को शाजीपुर किया जाना शामिल है।

इन 6 जिलों के सबसे पहले बदले जाएंगे नाम

अलीगढ़

अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए पिछले साल 6 अगस्त, 2021 को पंचायत कमेटी ने अपने नए अध्यक्ष विजय सिंह की अगुआई में नाम बदलने के साथ ही नए नाम का प्रस्ताव भी पारित किया था। अब इस जिले का नाम हरिगढ़ या फिर आर्यगढ़ रखने की तैयारी की जा रही है।

फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद जिले से भी लगातार दूसरी बार सांसद बने मुकेश राजपूत ने हाल ही में फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की है। उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखकर नाम बदलने की मांग की है।

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से बीजेपी के विधायक रहे देवमणि द्विवेदी जिले का नाम बदलकर ‘कुशभवनपुर’ करने का प्रस्ताव सरकार को भेज चुके हैं।

शाहजहांपुर

शाहजहांपुर से विधायक रहे मानवेंद्र सिंह ने योगी सरकार के पास जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव भेज चुके हैं। उन्होंने शाहजहांपुर का नाम ‘शाजीपुर’ रखने का सुझाव दिया है।

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत की बैठक में पास हुआ था। बदायूं का नाम बदलने के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है। लेकिन सीएम योगी की लिस्ट में इस जिले का भी नाम है।

कई और शहरों के नाम बदलने की मांग
उक्त जिलों के अलावा आजमगढ़ का नाम आर्यमगढ़, मैनपुरी का नाम मयानपुरी, संभल का नाम कल्कि नगर या पृथ्वीराज नगर, देवबंद का नाम देववृंदपुर, गाजीपुर का नाम गढ़ीपुरी और आगरा का नाम अग्रवन करने की मांग कर रहे हैं।