22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के 8 हजार से ज्यादा मदरसों को मान्यता देगी योगी सरकार!

कुछ समय पहले ही योगी सरकार ने राज्यभर के मदरसों का सर्वेक्षण कराया था। सर्वे में 8500 मदरसे बिना मान्यता के संचालित पाए गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Gopal Shukla

Dec 25, 2022

up_madrasa.jpg

यूपी की योगी सरकार मदरसों को मान्यता देने जा रही है। सरकार 8500 मदरसों को मान्यता देगी। मान्यता के लिए जल्द ही शासन से मंजूरी मिल सकती है। इस पर राज्य के मदरसा शिक्षा बोर्ड के प्रमुख ने कहा, “गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।”

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने रविवार को बताया, "सर्वेक्षण में 8500 मदरसे गैर मान्यता के मिले थे। अब इनकी मान्यता के लिए शासन की अनुमति ली जाएगी। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मान्यता के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। मान्यता मिलने से मदरसों और छात्रों को फायदा मिलेगा। छात्रों को मिलने वाली डिग्री मदरसा बोर्ड उपलब्ध कराएगा। इनकी व्यापक मान्यता होती है।"

उन्होंने आगे कहा, “राज्य में 10 सितंबर से 15 नवंबर मदरसों का सर्वेक्षण कराया गया था। इस सर्वे में 8500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए थे। गैर मान्यता के पाए गए मदरसों को ही शुरू करने के लिए सरकार से अनुमति ली जाएगी।"

2017 से भंग है मदरसा शिक्षा बोर्ड
टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया उत्तर प्रदेश के महासचिव दीवान साहब जमां खां ने कहा, “2017 में बीजेपी सरकार बनी थी। इसके बाद मदरसा शिक्षा बोर्ड को भंग कर दिया गया था। तब से ही बोर्ड में मान्यता समिति का गठन नहीं किया गया। इसी कारण नए मदरसों को मान्यता नहीं मिल पाई।”