20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव का रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार, 15 अगस्त को 9 करोड़ पौधे लगाने का बनाया मन

अखिलेश यादव का रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Aug 14, 2018

yogi akhilesh

अखिलेश यादव का रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार, 15 अगस्त को 9 करोड़ पौधे लगाने का बनाया मन

लखनऊ. योगी सरकार इस बार 15 अगस्त पर एक अनोखी पहल करने जा रही है। स्वच्छ पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेकर योगी सरकार 15 अगस्त को प्रदेश भर में 9 करोड़ पौधे लगा कर रिकार्ड बनाएगी। इसके लिए भाजपा सरकार,संगठन और स्वयंसेवी संगठनों समेत पूरी मशीनरी सक्रिय हो गई है। एक दिन में रिकार्ड पौधे लगाए जाने के इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से करेंगे।

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान वन विभाग की ओर से यूपी में 5 करोड़ पौधे लगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया गया था। इतना ही नहीं यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज हुआ था। वहीं अब योगी सरकार ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 9 करोड़ पौधे लगाने का मन बनाया है।

मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने लक्ष्य पूरा करने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की भी जवाबदेही तय कर दी। प्रभारी मंत्री की अनुपस्थिति में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को भी अपने लिए नामित नोडल जिलों में पौधरोपण की जिम्मेदारी निभानी होगी।

लखनऊ में लगेंगे 21 लाख पौधे

लखनऊ में 15 अगस्त के दिन 21 लाख 23,430 पौधे लगाए जाएंगे। इसमें से वन विभाग 8 लाख 82,100 पौधे लगाए जाएंगे जबकि 12 लाख 41,330 पौधे दूसरे विभागों द्वारा लगाए जाएंगे।

16.99 लाख पौधे लगेंगे गोरखपुर

इस अभियान की शुरुआत गोरखपुर से शुरू की जाएगी। गोरखपुर जनपद जिसमें महराजगंज का भी कुछ क्षेत्र शामिल है, कुल 1699840 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इनमें से 1094681 पौधे वन विभाग को छोड़ अन्य विभाग लगाएंगे, जबकि 605167 पौधे अकेले वन विभाग लगाएगा। 15 अगस्त को अन्य विभाग 7.50 लाख पौधे लगाएंगे जबकि वन विभाग 181500 पौधे लगाएगा। हालांकि वन विभाग अब तक एक लाख से ज्यादा पौधे लगा चुका है।

बता दें कि इस अभियान में राजधानी के 28 सरकारी विभागों की हिस्सेदारी तय कर दी गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी विभागों के अफसरों को वृहद स्तर पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए हैं।

इन विभागों में लगेंगे इतने पौधे

वन विभाग – 247230, ग्रामीण विकास – 320000, राजस्व – 32000, पंचायती राज – 149682, आवास विकास परिषद – 28000, औद्योगिक विभाग – 4000,नगर विकास – 4800, लोक निर्माण – 18240, सिंचाई विभाग – 11456, जिला रेशम – 2923, कृषि विभाग – 5344, पशुपालन विभाग – 5056, सहकारिता – 3104, उद्योग विभाग – 8000, विद्युत विभाग – 5056, माध्यमिक शिक्षा – 6320, बेसिक शिक्षा – 120000, प्राविधिक शिक्षा – 4918, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा – 6122, श्रम विभाग – 2410, चिकित्सा विभाग – 4000, परिवहन विभाग – 2144, रेलवे विभाग – 5590, रक्षा विभाग – 5088, उद्यान विभाग – 24627, पुलिस विभाग – 400, लखनऊ विकास प्राधिकरण – 40400, भू-संरक्षण विभाग – 5600