
Yogi Sarkar will stop third wave of corona from Piku-Niku
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में खास तौर से बच्चों के संक्रमित होने की प्रबल संभावना को देखते हुए इससे निपटने के लिए हर जिले में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट, न्यूमेटिक इंटेंसिव केयर यूनिट बनाने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि पीकू-नीकू के माध्यम से बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर के कहर से बचाया जा सके। इसके लिए प्रदेश के हर जिले के अस्पतालों में पीकू, नीकू व ऑक्सीजन युक्त बेड बनाए जा रहे हैं। जिससे बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनको पीकू-नीकू फार्मुला के जरिए बचाया जा सके।
योगी सरकार का कहना है कि वह स्वास्थ्य विभाग के मदद से पीकू-नीकू से कोरोना की तीसरी लहर को रोकेंगे। जिसको लेकर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में खास तौर से बच्चों के संक्रमित होने की प्रबल संभावना को देखते हुए इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग कवायद में जुटा है। ताकि कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने पहले ही पीकू-नीकू वार्ड समय से तैयार किए जा सकें और कोरोना की तीसरी लहर को आसानी से रोका जा सके। इसके लिए प्रदेश के हर जिले में पीकू वार्ड में व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ हर सीएचसी-पीएचसी पर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि कि थर्ड वेव में बच्चो के संक्रमित होने की रिपोर्ट पर सरकार के निर्देश पर तैयारी की जा रही है। वाराणसी के प्रमुख सरकारी अस्पतालों जिसमें बीएचयू एमसीएच विंग, जिला महिला चिकित्सालय एमसीएच विंग, दीनदयाल अस्पताल एमसीएच विंग, बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, बरेका हॉस्पिटल, ईएसआईसी, लाल बहादुर शास्त्री रामनगर, पंडित राजन मिश्र डीआरडीओ हॉस्पिटल है। इसके अलावा प्राइवेट बच्चों के अस्पतालों को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
Published on:
05 Jun 2021 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
