2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRIME FILE: बेकाबू डम्पर ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, मजदूर की मौत

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

6 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Apr 08, 2016

balaghat

balaghat

लखनऊ. राजधानी के गोसाईगंज थानाक्षेत्र में एक बेकाबू डम्पर ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रक का शीशा साफ कर रहा मजदूर नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर गढ़ी निवासी भाई दिलीप (22) गांव में ही भारत ब्रिक फिल्ड ईट भठ्ठे पर ट्रक पर लेबर का काम करता था। शुक्रवार सुबह तड़के करीब सवा तीन बजे वह लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर स्थित अमेठी फिलिंग स्टेशन कोडरा गोसाईगंज के सामने रोड़ के किनारे खड़े भठ्ठे के ट्रक नं0 (यूपी 78एन3796) को अपने भाई उत्तम कुमार के साथ ट्रक का शीशा साफ कर रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर नं0 (यूपी 32सीजेड 4446) के चालक नाम पता अज्ञात ने लापरवाही से चलाकर खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया।जिससे ट्रक का शीशा साफ कर रहा दिलीप नीचे गिर गया और गम्भीर रुप से घायल हो गया इससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिजली काटने गये कर्मियों को पीटा, जेई समेत कई घायल
लखनऊ.
राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया जब बकाया बिल न चुकाने पर बिजली काटने गये कर्मी को एक युवक ने जमकर पीट दिया। जब तक साथ गये कर्मी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो पास के घर वालों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिससे जेई समेत कई बिजली कर्मी चोटिल हो गये। मौके पर पहुचीं पुलिस आरोपी युवक को पकड़ कर थाने ले आयी। जहां पर पुलिस दोनों पक्षों को लेकर मामले की जांच कर रही है।

सआदतगंज थाना क्षेत्र के कटरा खुदा यार खां निवासी भानू प्रताप सिंह बिजली विभाग में संविदा कर्मी है। जो सआदतगंज के नूरबाडी स्थित उपकेन्द्र में तैनात है। बताया जा रहा है कि भानू अपने कई साथियों को लेकर बिजली का बकाया वसूलने गया था। समराही रोड स्थित एक मकान में सात हजार रुपये का बकाया था। जिसके न मिलने पर उसकी लाईट काटने की बात पर भानू उसके मकान में सीढ़ी लगाई। यह देखकर घर की महिलाओं ने इसकी सूचना घर वालों को दी। तभी जानकारी पाकर उसी मकान में कई महिनों से किराये पर रह रहे महेश सोनी मौके पर पहुचं गये, और बगैर कोई बात किये भानू प्रताप को लगातार कई थप्पड़ रसीद कर दिये। जिससे चोट लगने के साथ उनका चश्मा भी टूट गया। यह देख कर जब कर्मियों ने उसे बचाना चाहा तो मोहल्ले वालों ने उस पर गुम्मे बरसाने शुरू कर दिये। जिससे बिजलीकर्मी चोटिल हो गये। जिस पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुचीं पुलिस महेश को पकड़ कर थाने ले आई। जहां दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही थी।

बीमारी के चलते ट्रैफिक सिपाही की मौत
लखनऊ.
राजधानी के ट्रैफिक विभाग में तैनात एक सिपाही की बीमारी के कारण मौत हो गयी। वह दो माह से बीमार चल रहे थे। जिनका इलाज मेडिकल कालेज लखनऊ में चल रहा था। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ट्रैफिक सीओ जफर खान ने बताया कि रामेश्वर प्रजापति पुत्र स्व. रजाई प्रजापति निवासी मालीवाड़ी बड़का गांव भाटपारानी, देवरिया के रहने वाले थे। वह 10 वर्षों से ट्रैफिक पुलिस का दायित्व निभा रहे थे। दो माह पहले तबियत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनके घर में पत्नी शांति, बेटा दिलीप, बृजेश, सोनू है। उन्होंने दिलीप प्रजापति व एक बेटी की शादी कर चुके है। जबकि बृजेश, सोनू देवरिया में रहकर पढ़ाई करते है।

शार्टसर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग
लखनऊ.
राजधानी के नगराम के बघौली गांव में लगा ट्रांसफार्मर शुक्रवार करीब 11 बजे धू-धू कर जलने लगा, जिससे पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए बिजली विभाग के कर्मियों को दी। ट्रांसफार्मर से निकली आग की लपटें आसपास फैलने लगी, जिससे खेत व घर जलने की आशंका से ग्रामीणों जल्द से जल्द आग पर काबू करने का प्रयास किया, जिसमें गांव वासि सफल रहे।

बघोली गांव में प्राईमरी स्कूल के पास 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिससे स्कूल सहित पूरे गांव के घरों में बिजली सप्लाई होती है। वहीं के रहने वाले लालू, रामलखन, राममगन, हंसराज ने बताया कि सुबह जैसे ही 10 बजे बिजली चालू हुई एकदम से ट्रांसफार्मर से तेज आवाज सुनाई दी, उसके बाद उसमें से आग निकलने लगी, इसकी सूचना लोगों ने पुलिस के साथ-साथ बिजली विभाग को दी। ट्रांसफार्मर की लपटे आसपास के खेत और घरों तक पंहुचने लगी, जिससे ग्रामीण परेशान हो उठे। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में आग सर्किट के स्पार्क होने से लगी थी।

कैदी ने आरटीआई से पता मांग अमिताभ को जेल बुलाया
लखनऊ. आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को आदर्श कारागार लखनऊ में बंद चंद्रभान पाण्डेय का एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमे पाण्डेय ने उन्हें जेल में आ कर मिलने का आमंत्रण दिया है। कैदी ने कहा है कि उन्हें अमिताभ के निवास का पूरा पता डीजीपी कार्यालय में आरटीआई के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी के जरिये प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि वे बंदियों के हित में तमाम काम कर रहे हैं जिससे कारागर प्रशासन के लोग उनसे काफी नाराज रहते हैं। उन्होंने अमिताभ और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर को इस सम्बन्ध में मदद करने के लिए कारगर आ कर मिलने को कहा है। नूतन ने बताया कि वे लोग कल 12 बजे आदर्श कारगर जा कर चंद्रभान पाण्डेय से मुलाकात कर उनके द्वारा उठाये जा रहे मुद्दों पर सहयोग करने का प्रयास करेंगे।

चेन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
लखनऊ. ट्रांसगोमती इलाके में मॉर्निग वॉक और रिक्शे पर जा रही महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी मचाने वाले दो चेन लुटेरों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।

सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी ने बताया बी0 ब्लाक स्थित सरस्वती पार्क में झूलेलाल का कार्यक्रम चल रहा था। गुरूवार को इन्दिरानगर निवासी सुनील शर्मा और उनकी पत्नी सुनीता शर्मा कार्यक्रम से वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। सुनीता पहले आगे बढ़ी और वादी अपनी मोटर साइकिल निकालने लगा। वह पैदल चलते-चलते बैंक आफ इण्डिया के ए0टी0एम0 के निकट पहुंचकर उनका इंतजार करने लगी लगी। तभी उन्हें अकेला देखकर एक मोटर साइकिल पर सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन खीचने का प्रयास किया। वह चिल्लाई तभी उनके पति भी मौके पर पहुंच गए। इतने में दोनों लुटेरे मुंशी पुलिया की तरफ भागे।

सुनील ने भी शोर मचाते हुए उनका पीछा किया।थोड़ी दूर जाने के बाद एक मोटर साइकिल पर सवार पुलिस के सिपाही दिखाई पड़े। सुनील के चिल्लाने पर वह लोग भी उन व्यक्तियों का पीछा करने लगे। तभी सेक्टर-25 से आम्रपाली मार्केट की तरफ घूमे कि सी0एम0एस0 हास्पिटल के सामने मोटर साइकिल काटने में गिर गये तब तक सुनील व पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और पुलिस ने मौके पर ही उन दोनो व्यक्तियों को मय मोटर साइकिल नं0 (यूपी 32सीएच 7966) के पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों से जब उनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम गोपेश निवासी जयनगर तकरोही इन्दिरानगर, दूसरे ने अपना नाम महेश कुमार बिजलानी निवासी डी-2013 इन्दिरानगर बताया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

दहेज हत्या के आरोप में दो पति गिरफ्तार
लखनऊ. राजधानी के महानगर थानाक्षेत्र में पिछली 31 जनवरी 2016 को राजेश कुमार शुक्ला निवासी पूरे बिन्धा पोस्ट भवानीपुर मोहनगंज जिला अमेठी ने अपनी 26 वर्षीय सोनम की मौत के बाद मृतका के पति विभोर मिश्रा व ससुरालीजनों के विरुद्व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी महानगर द्वारा की जा रही थी। जिनके निर्देशन में एस0एस0आई0 विद्यासागर पाल ने मुकदमें के नामजद अभियुक्त विभोर मिश्रा को निशातगंज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वहीं, गोसाईगंज थाने में गुरूवार को ग्राम पुरसैनी मोहनलालगंज निवासीराकेश कुमार उर्फ बाबादीन ने अपनी 25 वर्षीय पुत्री ज्योति उर्फ पूनम की मौत के बाद मृतका के पति रंजीत पुत्र हरिश्चन्द्र, गोलू (देवर) पुत्र हरिश्चन्द्र, हरिश्चन्द्र (ससुर), सलोनी (देवरानी) पत्नी गोलू निवासीगण ग्राम हबीरपुर थाना गोसाईगंज के विरुद्व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी मोहनलालगंज द्वारा की जा रही थी। जिनके निर्देशन में थाना प्रभारी गोसाईगंज ने मुकदमें के नामजद अभियुक्त रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
लखनऊ. राजधानी के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के गोरियाकलां गांव से एस0आई0 एस0एन0 पाण्डेय ने कल्लू रावत निवासी ग्राम गौरियाकलां गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वांछित में 9 एवं एन0बी0डब्लू0 में 5 अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ. राजधानी के अलग-अलग थानाक्षेत्रों से पुलिस ने बीती रात वांछित में थाना ठाकुरगंज से दो, गोमतीनगर से एक, पी0जी0आई0 से एक, मोहनलालगंज से पांच एवं एन0बी0डब्लू0 में थाना नगराम से पांच अभियुक्त गिरफ्तार किये।

ये भी पढ़ें

image