18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

X प्लेटफॉर्म पर #योगी विद यूथ करने लगा ट्रेंड , पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने पर …यूपी में बाबा..यूपी में बाबा..

बता दें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को यूपी में हाल ही में संपन्‍न हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा रद्द कर दी। योगी सरकार ने जीरो टॉररेंस नीति का हवाला देते हुए परीक्षा निरस्‍त करते हुए भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के आदेश जारी किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

anoop shukla

Feb 25, 2024

पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद X प्लेटफॉर्म पर #योगी विद यूथ ट्रेंड करने लगा

पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद X प्लेटफॉर्म पर #योगी विद यूथ ट्रेंड करने लगा

शनिवार को पुलिस भर्ती में पेपर लीक होने का मामले पर कड़ा एक्‍शन लेते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने पूरी परीक्षा निरस्‍त कर दी है।सीएम के इस फैसले से परीक्षा के अभ्‍यर्थी खुशी से झूम उठे हैं।युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी के इस फैसले का स्‍वागत करते हुए थैंक्‍यू सीएम योगी बोलना शुरू कर दिया है। शाम तक आलम ये हो गया कि सीएम के इस फैसले के साथ एक तरफ जहां सीएम योगी की फोटो वायरल होने लगी और एक्‍स प्‍लेफार्म पर जबरदस्‍त तरीके से #योगी विद यूथ ट्रेंड करने लगा।

युवाओं ने कहा... यूपी में बाबा... यूपी में बाबा"

सोशल मीडया पर एक युवक ने लिखा "पेपर लीक मामले में "बुलडोजर एक्शन" का आदेश। योगी जी को कहते हैं.... वह करते हैं... युवाओं ने कहा... यूपी में बाबा... यूपी में बाबा।"

एक यूजर ने एक्‍स पर लिखा "योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने युवाओं के लिए उचित शिक्षा और प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का संकल्प लिया है।"

विक्रम नाम के यूजर ने लिखा - "योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने युवाओं के लिए न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उचित व्यवस्था की है, बल्कि रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा दिया है।"

वहीं एक युवक ने कहा "योगी आदित्यनाथ भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं क्योंकि वह ईमानदारी, न्याय और सत्यनिष्ठा के पक्षधर हैं। युवाओं का भविष्य बचाने के लिए पेपर लीक मामले पर सख्त कार्रवाई करने के लिए योगी जी को धन्यवाद"

बता दें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को यूपी में हाल ही में संपन्‍न हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा रद्द कर दी। योगी सरकार ने जीरो टॉररेंस नीति का हवाला देते हुए परीक्षा निरस्‍त करते हुए भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के आदेश जारी किया है।

युवाओं ने दिल खोल कर CM के फैसले का स्वागत किया

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के इस फैसले का युवाओं ने दिल खोल कर स्‍वागत किया। परीक्षा में शामिल हुए अभ्‍यर्थियों ने कहा सीएम योगी ने हमारी बातों को सुना और हमारे भविष्‍य और रोजगार की चिंता करते हुए परीक्षा को रद्द करने का सराहनीय निर्णय लिया है।

इसके साथ ही युवाओं ने परीक्षा का पर्चा लीक करने वाले दोषियों को सख्‍त सजा देने की मुख्‍यमंत्री योगी से अपील भी की है। सोशल मीडिया पर लोग सीएम योगी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं सीएम योगी ने युवाओं के भविष्‍य का ख्‍याल रखा।यूपी सरकार का बड़ा फैसला, रद्द हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, 6 महीने में दोबारा होंगे एग्जाम