21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य में निजी अस्पतालों को भी रैपिड एंटीजेन टेस्ट की मंजूरी, शुल्क भी तय

मरीजों का विवरण गुप्त रखना होगा, नमूने लेने वाले व्यक्ति को पी.पी.ई किट पहनना अनिवार्य

2 min read
Google source verification
Rapid Antigen Test Kit

एंटीजन किट

चंडीगढ़। कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की समय परपहचान के निमित्त अधिक से अधिक जांच कराई जानी है। इसके मद्देनजऱ पंजाब सरकार द्वारा जि़ला स्वास्थ्य अथॉरिटी द्वारा सूचीबद्ध निजी अस्पताल, क्लीनिक, लैब को कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजेन टैस्ट (आर.ए.टी.) करने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ें

सरकार की सख्तीः कोरोना को लेकर विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, 54 रिजोर्ट मालिक गिरफ्तार

250 रुपये ले सकते हैं

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सरदार बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि विभाग की तरफ से आर.ए.टी. किट मुफ़्त दी जाएंगी। सिविल सर्जन उन प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक और लैब को सूचीबद्ध करेंगे जो विभाग की तरफ से मुफ़्त मुहैया करवाई गई आर.ए.टी. किटें के साथ टैस्ट करने के लिए स्वैच्छिक तौर पर सूचीबद्ध होने के लिए तैयार हैं। यदि किट स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया करवाई गई हों तो निजी अस्पताल मरीज से अधिक से अधिक 250 रुपए ले सकते हैं। इससे पहले, प्राइवेट लैब, जो अपनी ख़ुद की किट का प्रयोग कर रहे हैं, के लिए रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग की कीमत 1000 रुपए से घटा कर 700 रुपए कर दी गई थी, जिसमें जीएसटी और अन्य टैक्स शामिल हैं। निजी अस्पताल और लैब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा मुफ़्त मुहैया करवाई गई आर.ए.टी. किट के प्रयोग के लिए एसओपी की पालना करेंगे।

यह भी पढ़ें

कोरोना के कारण बढ़ती मौतों के बीच कई राहतों और मुआवजे का ऐलान

पी.पी.ई किट को पहनना अनिवार्य
आर.ए.टी. किट के प्रयोग के लिए स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसीजर पर रौशनी डालते हुये स. सिद्धू ने कहा कि निजी अस्पताल, क्लीनिक और लैब में कोविड -19 के शक्की मरीज़ों के नमूने लेने के लिए अलग आईसोलेटड क्षेत्र होना चाहिए। नमूना लेने वाला व्यक्ति पूरी तरह पी.पी.ई किट को पहनना यकीनी बनाएगा। दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य संस्था के पास टेस्ट के बाद बायोमेडिकल अवशेष के प्रबंधन का उचित बंदोबस्त होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

राज्य के एक ही जिले में कोरोना से मौतों की संख्या 500 पार

सरकारी लैब में मुफ्त जांच
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए लॉग-इन आईडी का प्रयोग करके सभी रैपिड एंटीजेन टेस्ट नतीजे आईसीएमआर पोर्टल में एंटर किये जाते हैं। कोविड -19 टेस्ट की जांच के लिए जितनी जल्दी संभव हो सके, रियल टाईम आरटी -पीसीआर प्रयोगशाला को भेजा जाना चाहिए। प्राइवेट अस्पताल ऐसे नमूने पैक करने के लिए ज़रुरी लॉजिस्टिकस का प्रबंध करेंगे और आरटी -पीसीआर टेस्टिंग लैब को भेजेंगे। प्रोटोकोल के अनुसार इसको नज़दीकी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा के लिए भी भेजा जा सकता है। प्रमाणित निजी अस्पतालों द्वारा भेजे गए नमूनों की सरकारी लैब में मुफ्त जांच की जाएगी।