27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमलावर अंदाज में देखे कीर्ति आजाद, कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ जेल जाना मंजूर

डीडीसीए को भ्रष्टाचार का वैध संस्थान बताते हुए आजाद ने कहा कि मैं अदालत जाऊंगा और हर किसी का पर्दाफाश करूंगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Jan 13, 2016

Kirti Azad

Kirti Azad

मधुबनी। डीडीसीए मुद्दे के कारण भाजपा से निलंबित किए गए नेता बने कीर्ति आजाद का हमलावर अंदाज देखने को मिला। उन्होंने कहा कि वह किसी के भी सामने झुकेंगे नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई में वह जेल तक जा सकते हैं। डीडीसीए को भ्रष्टाचार का वैध संस्थान बताते हुए आजाद ने कहा कि मैं अदालत जाऊंगा और हर किसी का पर्दाफाश करूंगा।

कीर्ति आजाद ने कहा कि तब मेरी पार्टी मेरी तारीफ करेगी...मैं जेल जाने को भी तैयार हूं...लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं...मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसी को भी भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे। आजाद ने कहा कि मैंने अब के वित्त मंत्री और तत्कालीन डीडीसीए प्रमुख को 200 पत्र, 500 ईमेल भेजे हैं। यहां तक कि बिशन सिंह बेदी ने भी उन्हें चिट्ठी लिखी है।

आजाद ने यह भी कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है। मेरी मांग केवल यह है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि पत्रिका ‘मिथिला दर्पण’ की ओर से आयोजित एक समारोह में कांग्रेस नेता संजय निरूपम के साथ कीर्ति आजाद को सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें

image