16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक ब्रेक लगाकर वाहन के पीछे ठोक दी कार, घंटों कार की स्टेयरिंग में फंसी रही लाश

सरायपाली-बसना मार्ग स्थित ढाबे के समीप रात सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
accident

अचानक ब्रेक लगाकर वाहन के पीछे ठोक दी कार, घंटों कार की स्टेयरिंग में फंसी रही लाश

सरायपाली. छत्तीसगढ़ के सरायपाली-बसना मार्ग स्थित ढाबे के समीप रात सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव कार की स्टेयरिंग में फंस गया। पांच घंटे मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

READ MORE : पुलिस वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 सगे भाइयों की मौत, एक साथ उठी अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव

पुलिस के अनुसार कार क्रमांक सीजी 08 एके 0051 भिलाई से बरगढ़ (ओडिशा) जा रही थी। कार को खुर्सीपार भिलाई का मजहर हुसैन चला रहा था। सरायपाली के नजदीक पहुंचते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का चालक मजहर हुसैन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि कार के सामने टे्रलर या ट्रक जा रहा था। चालक के अचानक बे्रक लगाने के कारण तेज रफ्तार कार वाहन के पीछे घुस गई।

इस घटना में चालक कार में ही फंस गया। उसे निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लिया गया। इसके बाद भी जब शव नहीं निकला, तो हाइड्रोलिक वाहन की सहायता की ली गई। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

READ MORE : अंधे मोड़ पर पेड़ से टकरा गए बाइक सवार 3 दोस्त, एक की छूट गई दुनिया

बता दे कि फोरलेन निर्माण के बाद वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। लगातार हादसे हो रहे हैं। यातायात पुलिस के अनुसार 1 जनवरी से 31 जून तक 227 हादसे हुए हैं। इसमें 104 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 179 लोग घायल हो गए हैं। 1 जनवरी से 31 जून 2018 तक 227 सड़क दुर्घटना में 108 की मौत हो गई। वहीं 189 लोग घायल हुए हैं।