
10th -12th में फेल हुए स्टूडेंट्स को मिलेगा पास होने का मौका, बस करना होगा ये...
महासमुंद. दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में फेल (10th-12th fail student) होने वाले छात्र-छात्राओं को मायूस होने की जरूरत नहीं है। वे फिर से के्रडिट योजना (Credit Yojana) के तहत परीक्षा दे सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) पूरक परीक्षा के साथ ही इनकी परीक्षा भी आयोजित करेगा। जिसकी तैयारी चल रही है। दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन जल्द ही जारी किए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी (District education officer)बीएल कुर्रे ने बताया कि दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षा में फेल हुए छात्र क्रेडिट योजना की मदद से फिर से परीक्षा दे सकेंगे। इसमें वे चाहे कितने विषय में फेल हो, इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। पूरक परीक्षा के साथ ही जुलाई में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए फेल व पूरक आए छात्र-छात्राओं को आवेदन करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि क्रेडिट योजना के तहत परीक्षा देने वाले छात्रों की अंकसूची में अवसर का उल्लेख जरूर होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस योजना का ज्यादा लाभ पिछले वर्ष प्रचार-प्रसार के अभाव में फेल हुए छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पाया था।
इस वर्ष फिर से क्रेडिट योजना के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत और परीक्षा के देने प्रोत्साहित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी स्कूलों को दी गई है। ज्ञात हो कि हाई स्कूल 10 वीं कक्षा में इस बार कुल परीक्षार्थी 15563 थे। परीक्षा में 15424 परीक्षा उपस्थित हुए थे। इसमें से 1133 विद्यार्थी कुछ विषयों में पूरक व सुपर सेप्लीमेंटी आए हैं। वहीं बारहवीं में पंजीकृत छात्र 10735 थे। परीक्षा में 10669 शामिल हुए थे। इसमें से 1295 विद्यार्थी पूरक आए हैं। पूरक आने वाले विद्यार्थियों को एक अवसर और मिलेगा। वहीं 63 विद्यार्थियों का परिणाम अभी शेष है। 15361 विद्यार्थियों का ही रिजल्ट आया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने के्रडिट योजना का लाभ लिया था।
के्रडिट योजना (Credit Yojana) के तहत परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं प्रक्रिया प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल व सीबीएसई के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की अवसर परीक्षा जुलाई में और ओपन स्कूल दसवीं-बारहवीं की अवसर परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी। ओपन स्कूल परीक्षा के नतीजे इस महीने आने की संभावना है। रिजल्ट आने के बाद फिर अवसर परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अवसर परीक्षा में ओपन स्कूल, समेत माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई परीक्षा में फेल हुए छात्र (10th-12th fail student) शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा के लिए जल्द आवदेन की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ होगी।
Published on:
25 May 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
