महासमुंद. शहर में एक साथ १२५० से अधिक लोगों ने सिंहासन कर महासमुंद का नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड दर्ज कराया। गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड ऑफिस दिल्ली से पहुंचे प्रतिनिधि डॉ. मनीष बिसनोई ने इसकी घोषणा की।
पतंजलि योग समिति द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में १३ से १५ जून तक योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन से ही शहर के लोगों में काफी उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में शिविर में हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया। इससे शहर में योग का माहौल बना। सिंहासन मुद्रा में विश्व रिकार्ड बनाने के लिए दो महीने से तैयारी चल रही थी। शहर के विभिन्न वार्डों में योग शिक्षकों द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया। १५ जून को महासमुंद शहर के हाईस्कूल मैदान में बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने सिंहासन किया। यहां गोल्डन बुक ऑफवल्र्ड रिकॉर्ड ऑफिस दिल्ली से पहुंचे प्रतिनिधि डॉ. मनीष बिसनोई ने भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक तिलक साव को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया। हाईस्कूल मैदान में आयोजित योग विज्ञान शिविर में अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, भारत स्वाभिमान न्यास के प्रदेश प्रभारी संजय अग्रवाल, पतंजलि योग समिति के प्रदेश प्रभारी छबीराम साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए तिलक साव ने कहा कि इसका श्रेय महासमुंद की जनता, हमारे योग शिक्षक एवं योग विज्ञान शिविर में शामिल हुए लोगों को जाता है। जिन्होंने योग विज्ञान शिविर में भाग लेकर अपनी सहभागिता प्रदान की। महासमुंद का नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराया। तिलक साव ने बताया कि २१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इस दिन भी शहर में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में योग समिति से जुड़े सदस्य उपस्थित थे।