
सरायपाली. एकतरफा प्रेम में युवती की जान लेने वाले रूढ़ा निवासी सिरफिरे आशिक की मौत शुक्रवार को हो गई। प्यार में अंधा होकर युवती को मारने के बाद अपने आप पर युवक ने चाकू के कई वार करते हुए जहर सेवन कर लिया था। घटना के दिन गंभीर अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने उसे तत्काल ही रायपुर ले जाने की सलाह दी थी। लेकिन परिजनों ने रायपुर ले जाने में असमर्थता जाहिर कर दिए जाने के बाद युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा था। दो दिन के बाद होली के दिन सुबह अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। विदित हो कि 28 फरवरी को दिन दहाड़े जीवर्धन पिता हीरालाल साहू ने ग्राम पैकिन निवासी एक युवती को चाकू से हमलाकर बुरी तरह से हताहत कर दिया था।
इस हमले में युवती के गर्दन, गाल में कई वार होने के चलते युवती ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। घटना के बाद युवक ने भी स्वयं पर चाकू से आत्मघाती वार कर एवं कीटनाशक दवा का सेवन कर जान देने का प्रयास किया था। उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। दो दिन बाद शुक्रवार सुबह 5 बजे उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दिया।
इस घटना के बाद ग्राम पैकिन के ग्रामीणों ने इस बार होली नहीं मनाई। समूचा गंाव युवती की दर्दनाक मौत के कारण शोक में डूबा रहा। ग्रामीण वारदात के विषय पर ही चर्चा करते रहे। शनिवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा।
पोल गड़ाते जमीन में धंसा युवक, हुई मौत
पिथौरा थांनातर्गत ग्राम जम्हर में विद्युत पोल गड़ाते समय एक युवक जमीन पर धंस गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। जानकारी के मुताबिक बसना क्षेत्र के ग्राम पिपलखुटा निवासी राजूदास पिता छोटू मानिकपुरी (27) बुधवार को तीन बजे जम्हर में विद्युत पोल गड़ा रहा था। इस दौरान वह पोल की चपेट में आकर जमीन पर धंस गया। जिसे इलाज के लिए पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
05 Mar 2018 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
