
पिथौरा. प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम (Bhent Mulaqat Karyakram) के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को पिथौरा ब्लॉक के ग्राम गोपालपुर। उन्होंने मंच से बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, नपं अध्यक्ष आत्माराम यादव की मांग पर गौरव पथ की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि क्षेत्र के लिए सौगात देने आया हूं। बाद उन्होंने गोपालपुर में बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर भवन का उन्नयन, ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन, ग्राम लाखागढ़ से राजा सेवइय्या कला तक सड़क निर्माण, देवगांव जलाशय नहर जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण, बाघ नदी में एनीकट निर्माण, ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन, ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश, बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण की घोषणा की।
दो शिक्षिकाओं का स्थानांतरण रोकने के निर्देश
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में छात्राओं की मांग पर ग्राम अमलीडीह उच्च माध्यमिक शाला की दो शिक्षिकाओं का जिनका स्थानांतरण सिमगा विकासखण्ड व देवभोग हुआ था का स्थानांतरण तत्काल रोकने के निर्देश कलेक्टर को दिए
भेंट कार्यक्रम के दौरान ग्राम अमलीडीह उच्च माध्यमिक शाला की दो छात्राओं ने मुख्यमंत्री से अपने स्कूल की दो शिक्षिकाओं का जिनका स्थानांतरण सिमगा विकासखण्ड व देवभोग हुआ था का स्थानांतरण रोकने की मांग की। जिस पर तत्काल मुख्यमंत्री ने स्थानांतरण रोकने के आदेश कलेक्टर को दिए।
पुलिव व भाजयुमो कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बसना विधानसभा के ग्राम गोपालपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शराबबंदी व बेरोजगारी भत्ता की मांग करने जा रहे 32 भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डोंगरीपाली-गोपालपुर मोड़ में रोक हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस व भाजयुमो कार्यकर्ताओं में हल्की झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद सभी को बस में पिथौरा थाना लाया गया था, जिन्हें देर शाम छोड़ा।
Published on:
13 Dec 2022 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
