7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: महासमुंद के इन 13 गांवों में मंडरा रही मौत! लोगों को घर में रहने की सलाह

CG News: चेतावनी जारी होते ही गांवों में खलबली मच गई। बता दें कि बारिश के चलते किसान खेती किसानी के काम में व्यस्त हैं। ऐसे में वन विभाग के जारी फरमान ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़़ा दी है

2 min read
Google source verification
cg news, cg hindi news

हाथी के विचरण से ग्रामीणों में दहशत, 13 गांव में अलर्ट जारी ( File Photo )

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के 13 गांव के लोगों को एक बार फिर घर में रहने की सलाह दी गई है। वहीं वन अफसरों ने यह कह दिया है कि अभी जंगल में मौत मंडरा रही है। चेतावनी जारी होते ही गांवों में खलबली मच गई। बता दें कि बारिश के चलते किसान खेती किसानी के काम में व्यस्त हैं। ऐसे में वन विभाग के जारी फरमान ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़़ा दी है।

CG News: सता रहा अनहोनी का डर

जिले में एक बार फिर हाथियों का आंतक देखा जा रहा है। जिसके चलते व​न विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं एक बार फिर अनहोनी का डर सता रहा है। जानकारी के अनुसार वन विकास निगम कक्ष क्रमांक 155, 156 से होते हुए वन विकास निगम कक्ष क्रमांक 126, 127, के जंगल में हाथी का दल विचरण कर रहा है। ऐसे में लोगों हमले के डर से वन मंडल ने 13 गांवों को अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: CG News: दृष्टिबाधिता को हराकर बने प्रोफेसर, अब नॉर्मल बच्चों को पढ़ा रहे, पढ़े हौसलों की ये कहानी

इन गांवों को जारी किया अलर्ट

वन मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छताल, तालाझर, मुरूमडीह, दलदली, केशलडीह, सुकुलबाय, नांदबारू, अमलोर, खिरसाली, बंदोरा, रायमुड़ा, झाखमुड़ा, अचानकपुर, फुसेराडीह, के आस-पास के ग्रामीण को सतर्क करने की अपील की गई है। पिछले तीन दिनों से हाथी वितचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम हाथी का मॉनिटरिंग कर रही है। लोगों को अलसुबह जंगल की ओर नहीं जाने अपील की गई है।

किसानों की बढ़ी चिंता

हाथी के विचरण से किसानों की भी चिंता बढ़ गई है। आस-पास के किसान कृषि कार्य के लिए खेतों की ओर जा रहे हैं। इससे किसानों को भी जान का खतरा बना रहता है। दूसरी ओर वन मंडल ने सतर्क रहने अपील की है। ऐसे में अब किसान करें तो क्या करें।