
CG Weather : भारी बारिश के बीच चली अंधी तूफान, मौसम विभाग ने इन जिलों को किया अलर्ट
Monsoon Forecast News : झारखंड के आस-पास बने चक्रवात के असर से मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। जिले में रविवार को 7.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 9 जुलाई को सरायपाली में 17.9, बसना 13.3, पिथौरा 5.0 मिमी, बागबाहरा में 3.0 मिमी बारिश हुई। (weather news) एक जून से अब तक महासमुंद विखं में 400 मिमी, सरायपाली में 259.6, बसना में 171.6, पिथौरा में 252 और बागबाहरा में 222 मिमी बारिश हो चुकी है। (weather update) सबसे ज्यादा बारिश महासमुंद विकासखंड में ही हुई है। जिले में कुल औसत बारिश 261 मिमी हुई है।
Heavy Rain News : जुलाई माह में 9 जुलाई की स्थिति में औसत 279 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष औसत से अब तक 14 फीसदी कम बारिश जुलाई माह में हुई है। (cg weather news) अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिसे के आसपास है। (heavy rain alert) रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद किसानों को खेती-किसानी के लिए समय मिल गया है। कृषि व मौसम वैज्ञानिक दीपांशु मुखर्जी ने बताया कि जिले में मानसून पिछले कुछ दिनों से सक्रिय है। (cg weather update) इसलिए बारिश हो रही है। 13 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Published on:
10 Jul 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
