
,Chhattisgarh News : The chhattisgarhiya olympic from hareli festival
Chhattisgarh News Update : महासमुंद. हरेली पर्व से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने और खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए 17 जुलाई से यह आयोजन किया जाएगा।
Chhattisgarh News Update : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत इस वर्ष भी विभिन्न आयुवर्ग में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बाटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद, कुश्ती आदि प्रतियोगिता होगी।
Chhattisgarh News Update : तीन आयु वर्ग में आयोजन किया जाएगा। इसमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक, 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता आयोजन का दायित्व पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का होगा। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग लेंगे। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर होगा।
Chhattisgarh News Update :8 क्लब को मिलाकर 1 जोन होगा। इसके बाद विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर और उसके बाद जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आयोजन किए जाएंगे। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर आयोजन का व्यय राजीव युवा मितान क्लब को प्रदाय राशि से वहन किया जाएगा। जोन स्तर एवं विखं, नगरीय कलेक्टर स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन का व्यय संबंधित विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। संभाग स्तर की स्पर्धाओं का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए संयुक्त रूप से होगा। जिसका व्यय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।
Chhattisgarh News Update :खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हरेली पर्व से होगी। विकासखंड व नगरीय कलस्टर स्तर पर प्रथम आने पर एक हजार, द्वितीय 750, तृतीय 500 रुपए दिए जाएंगे। जिला स्तर पर प्रथम आने वाले को 2 हजार, द्वितीय 1500 और तृतीय को एक हजार प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार तीन हजार, द्वितीय 2500, तृतीय दो रुपए और राज्य स्तर पर 5 हजार, द्वितीय 4500 और तृतीय 4 हजार प्रदान किया जाएगा।
ये तिथि निर्धारित
Chhattisgarh News Update : राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 17 से 22 जुलाई, जोन स्तर पर 26 जुलाई से 31 जुलाई, विकासखंड स्तर पर 7 अगस्त से 21 अगस्त, जिला स्तर पर 25 अगस्त से 4 सितंबर, संभाग स्तर पर 10 सितंबर से 20 सितंबर, राज्य स्तर पर 25 सितंबर से 27 सितंबर तक स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। तिथि भी जारी कर दी गई है।
Chhattisgarh News Update : पिछले वर्ष सभी वर्गों में खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। लोगों ने पारंपरिक खेल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस वर्ष भी पारंपरिक खेलों में खिलाड़ी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। कलेक्टर प्रभात मलिक ने भी तैयारी के लिए जनपद पंचायत सीईओ व नगरीय निकाय को बैठक में निर्देश दिए हैं।
Published on:
02 Jul 2023 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
