19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरपुर महोत्सव में 3 दिन तक रहेगी सांस्कृतिक प्रोग्राम की धूम, गायक अभिजीत सावंत और सुनील सोनी बांधेंगे समां

Abhijit Sawant & Sunil Soni: 24 फरवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 3:30 से 4 बजे तक जय गौरी-गौरा सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य, शाम 4 से 6 बजे तक लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6 से 6:30 बजे तक सिरपुर महोत्सव का उद्घाटन होगा।

2 min read
Google source verification
mahasamund.jpg

Chhattisgarh News: सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। तीनों दिन ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक संध्या प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: Korba News: जंगल में गला काटकर हुई थी मासूम की हत्या, मां पर पुलिस ने जताई आशंका...CCTV फुटेज में दिखी ऐसी चीज

24 फरवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 3:30 से 4 बजे तक जय गौरी-गौरा सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य, शाम 4 से 6 बजे तक लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6 से 6:30 बजे तक सिरपुर महोत्सव का उद्घाटन होगा। (Singer Sunil Soni) शाम 6:30 से रात 8 बजे तक लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

रात 8 से 10 बजे तक छॉलीवुड गायक सुनील सोनी नाइट लोक कला मंच की रंगारंग प्रस्तुति होगी। द्वितीय दिवस 25 फरवरी को दोपहर 3:30 से स्थानीय लोकमोहनी लोककला मंच सेनकपाट और शाम 4:30 से 6 बजे तक मोर मृगनयनी लोककला मंच तमोरी बागबाहरा द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। (Abhijeet Sawant) इसी तरह शाम 6 से रात 8 बजे तक गीता सार मुंबई द्वारा नाट्य मंचन एवं रात 8 से 10 बजे तक आरू साहू द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: मैनपाट महोत्सव: साइकिल रेस में बिलासपुर के दिव्यांशु और जशपुर की एलिजाबेथ ने मारी बाजी

महोत्सव के अंतिम दिन 26 फरवरी को दोपहर 3:30 से शाम 4 बजे तक कर्मा पार्टी बिलखण्ड बसना द्वारा कर्मा नृत्य, शाम 4 से 4:30 बजे तक सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथी द्वारा भजन एवं लोकगीत एवं शाम 4:30 से 5:30 बजे तक सोला सिंगार खल्लारी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। (Bollywood Singer) शाम 7 से रात 8 बजे तक अश्र भिलाई द्वारा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। रात 8 से 10 बजे तक इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत बॉलीवुड कलाकार की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति होगी।