
Chhattisgarh News: सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। तीनों दिन ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक संध्या प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा।
24 फरवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 3:30 से 4 बजे तक जय गौरी-गौरा सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य, शाम 4 से 6 बजे तक लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6 से 6:30 बजे तक सिरपुर महोत्सव का उद्घाटन होगा। (Singer Sunil Soni) शाम 6:30 से रात 8 बजे तक लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
रात 8 से 10 बजे तक छॉलीवुड गायक सुनील सोनी नाइट लोक कला मंच की रंगारंग प्रस्तुति होगी। द्वितीय दिवस 25 फरवरी को दोपहर 3:30 से स्थानीय लोकमोहनी लोककला मंच सेनकपाट और शाम 4:30 से 6 बजे तक मोर मृगनयनी लोककला मंच तमोरी बागबाहरा द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। (Abhijeet Sawant) इसी तरह शाम 6 से रात 8 बजे तक गीता सार मुंबई द्वारा नाट्य मंचन एवं रात 8 से 10 बजे तक आरू साहू द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति दी जाएगी।
महोत्सव के अंतिम दिन 26 फरवरी को दोपहर 3:30 से शाम 4 बजे तक कर्मा पार्टी बिलखण्ड बसना द्वारा कर्मा नृत्य, शाम 4 से 4:30 बजे तक सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथी द्वारा भजन एवं लोकगीत एवं शाम 4:30 से 5:30 बजे तक सोला सिंगार खल्लारी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। (Bollywood Singer) शाम 7 से रात 8 बजे तक अश्र भिलाई द्वारा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। रात 8 से 10 बजे तक इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत बॉलीवुड कलाकार की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति होगी।
Updated on:
23 Feb 2024 04:21 pm
Published on:
23 Feb 2024 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
