24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए 314 बस व 169 कारों का इस्तेमाल करेगी निर्वाचन, 26 अप्रैल को होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा।

2 min read
Google source verification
bus_used_in_assembly_election.jpg

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव कराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का दौर भी 31 मार्च से शुरू होने वाला है। मतदान व सुरक्षा कर्मियों के लिए जिले में 314 बसों का अधिग्रहण किया जाएगा। अप्रैल माह में ही शादी का सीजन होने से बसों का टोटा हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कुल 314 बस, 169 कार और अन्य छोटे वाहन तथा 8 ट्रकों का अधिग्रहण होगा। विधानसभा चुनाव के दौरान भी बसों का अधिग्रहण किया गया था। मतदान के तीन पहले से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता के घर IT का छापा, 3 ठिकाने पर टीम की दबिश... जांच जारी

इधर, शादियों के सीजन में भी बसें बुक हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो सकती है। 15 अप्रैल के बाद लोगों को ज्यादा समस्या आ सकती है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी बसों व अन्य वाहनों के आने-जाने के रूटचार्ट तैयार किए जा रहे हैं, जो चार-पांच दिनों में फाइनल कर लिए जाएंगे। मतदान के ठीक तीन दिन पहले बसें कृषि उपज मंडी में खड़ी हो जाएंगी। वाहन और वाहन स्वामियों का पूरा विवरण भी लिया जा रहा है। देखा जाए तो अप्रैल महीनेभर पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिला परिवहन अधिकारी आरके ध्रुव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जितनी बसें लगी थी, लगभग उतनी ही बस लोकसभा चुनाव के दौरान भी लगेगी। अधिग्रहण की तैयारी चल रही है। बस, कार, ट्रक का अधिग्रहण किया जाएगा।

अप्रैल माह में 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 को शादी का शुभ मुहूर्त है। महासमुंद बस एसोसिएशन के राकेश चंद्राकर ने बताया कि 8 अप्रैल से ही शादियों के लिए भी बसें बुक हैं। चुनाव के दौरान ही शादियों के लिए बुक बसें प्रभावित हो रही हैं। ज्यादातर मिनी बसें ही शादियों व अन्य कार्यक्रमों के लिए बुक की जाती हैं।


बस एसोसिएशन के राकेश चंद्राकर ने बताया कि 24 अप्रैल को चुनाव के लिए बसें खड़ी हो जाएंगी। इसके लिए पत्र भी मिल गया है। चुनाव के दौरान यात्रियों को समस्या होगी। तीन से चार दिनों तक बसें सभी रूट पर प्रभावित होंगी। 28 अप्रैल को सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। कुछ राजनीतिक कार्यक्रम भी बीच में होने हैं। इसके लिए भी बसें बुक हैं। इधर, आचार संहिता लगते ही जगह-जगह पाइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। महासमुंद से रायपुर, राजिम, सिरपुर व सरायपाली जाने वाले मार्ग पर नाका बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है।