24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता के घर IT का छापा, दुर्ग के है सबसे बड़े व्यापारी.. 3 ठिकाने पर टीम की जांच जारी

IT Raid on BJP Politician House: रायपुर की आईटी टीम ने पुलगांव रोड के महेश कॉलोनी में स्थित भाजपा नेता और बिल्डरों के दफ्तर पर छापा मारा है।

less than 1 minute read
Google source verification
it_raid_on_bjp_politician_house.jpg

Income Tax Raid: दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के बड़े बिल्डर और भाजपा नेता के घर आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने छापा मारा है। रायपुर की आईटी टीम ने पुलगांव रोड के महेश कॉलोनी में स्थित नेता और बिल्डरों के दफ्तर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: PRSU विवि ने बदली वार्षिक परीक्षा की तारीख, अप्रैल में नहीं होंगे एग्जाम... जारी हुआ नया टाइम-टेबल

लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की टीम ने भाजपा नेता के घर छापेमार कार्रवाई की है। अधिकारियों ने भाजपा नेता चतुर्भुज राठी की अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कार्यालय को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है की, तीन अलग-अलग कंपनियों के जरिए भाजपा नेता राठी ने इनकम टैक्स की चोरी की है। आईटी के अधिकारी ने पूरे कार्यालय को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जवानों को मारने वाले इन 4 खूंखार नक्सलियों को मिला ये इनाम, हथियार रखकर कहा- भटक गए थे..

विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले ही चतुर्भुज राठी भाजपा में प्रवेश किए थे। चतुर्भुज राठी दुर्ग जिले के बड़े व्यापारी है। बता दें की, विधानसभा चुनाव के दौरान चतुर्भुज राठी पैसों के दम पर टिकट की दावेदारी कर रहे थे। चुनाव के दौरान बीजेपी नेता राठी ने टिकट की दावेदारी का जमकर प्रचार-प्रसार किया था और शहर में बैनर-पोस्टर भी लगाए थे। कुछ भाजपा नेताओं ने इसका विरोध भी किया था। पर, पार्टी ने चतुर्भुज राठी को दावेदारी ना देकर गजेंद्र यादव को मैदान में उतारा था।