scriptPRSU विवि ने बदली वार्षिक परीक्षा की तारीख, अप्रैल में नहीं होंगे एग्जाम… जारी हुआ नया टाइम-टेबल | PRSU University changed date of annual exam,exams not held in April | Patrika News
महासमुंद

PRSU विवि ने बदली वार्षिक परीक्षा की तारीख, अप्रैल में नहीं होंगे एग्जाम… जारी हुआ नया टाइम-टेबल

PRSU Annual Exam 2024: पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है।

महासमुंदMar 30, 2024 / 03:47 pm

Kanakdurga jha

college_exam.jpg
PRSU Annual Exam 2024: पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। साथ ही संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है।
पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा 27 मार्च को संशोधित समय सारिणी विवि की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। जिसका अवलोकन कॉलेज के छात्र-छात्राएं कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के कारण कुछ परीक्षाएं आगे बढ़ जाने से परीक्षा की तैयारी कर रहे कॉलेज छात्रों को मायूसी भी हाथी लगी है। कई कोर्स के अंतिम पेपर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही थे, जो मई महीने में होंगे। ऐसे में छात्रों को लंबा इंतजार भी करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक पहले निर्धारित की गई तिथि से अगली परीक्षाओं की तिथि 5 से 15 दिन तक आगे बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें

पीले पीले ओ मोरे राजा… शराब के नशे में धुत होकर चुनाव का प्रशिक्षण लेने पहुंचे हेड मास्टर, सस्पेंड

मई महीने तक परीक्षा आयोजित होने से परिणाम जारी होने में भी विलंब हो सकता है। पं. रविशंकर शुक्ल द्वारा इस बार दो पालियों में पांच मार्च से वार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। वार्षिक परीक्षा में महासमुंद जिले में लगभग 25 हजार छात्र-छात्राएं बैठ रहे हैं। नियमित के साथ प्राइवेट परीक्षा भी दिला रहे हैं। अब तिथि बदलने से मई महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद के प्राचार्य एस कुमार ने बताया कि चुनाव के कारण कुछ परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन किया गया है। संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है। आगामी दिनों में होने वाली परीक्षा में भी छात्रों को जानकारी दे दी जाएगी। जिससे छात्र अगली परीक्षा की तैयारी कर सके।
समन्वयक संस्था स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में मूल्यांकन कार्य जारी है। लगभग 37 हजार 728 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। पहले चरण में 10 वीं और 12 वीं की 72 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। 23 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो