
महाविद्यालयों में 26 जून को जारी होगी प्रथम मेरिट सूची
महासमुंद. पं. रविशंकर विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। कॉलेजों में प्रथम मेरिट सूची 26 जून को जारी होगी। छात्रों की सुविधा के लिए महाविद्यालयों द्वारा केटेगरी वाइस सूची कॉलेजों के वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार पं रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा 25 जून को चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी। महाविद्यालय के द्वारा विषयवार व कैटेगरी के अनुसार छात्रों की सूची बनाकर 26 जून को जारी की जाएगी।
छात्रों को पहले चरण में प्रवेश 26 जून से सात जुलाई तक लेना होगा। छात्रों को कॉलेज में प्रवेश के लिए 10 दिन का ही समय मिलेगा। शासकीय कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्रों को मशक्कत करनी पड़ सकती है। स्नातक प्रथम में प्रवेश की प्रक्रिया तीन चरणों में चलेगी। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया सात जुलाई से प्रारंभ होगी। सात जुलाई को पं रवि शंकर शुक्ल विवि के द्वारा मेरिट सूची जारी की जाएगी। 8 जुलाई को कॉलेजों के द्वारा केटेगरी के अनुसार मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। शासकीय कॉलेजों में दूसरे चरण तक ज्यादातर सीटें फुल हो जाती है। शासकीय वल्लभाचार्य की प्रभारी रीता पांडे ने बताया कि 26 जून को प्रथम मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है।
बीएससी, बीकॉम, बीए फाइनल का रिजल्ट आ गया है। बीएससी फाइनल के रिजल्ट को लेकर छात्रों में नाराजगी भी है। कई छात्रों को परिणाम अच्छा नहीं आया है। आगामी दिनों में पीजी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। फाइनल ईयर में पास होने वाले छात्रों को अब पं रविवि से नोटिफिकेशन का इंतजार है।
Published on:
21 Jun 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
