27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने वाले ज्वाला प्रसाद का हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और गायत्री परिवार से जुड़े पं. ज्वाला प्रसाद शर्मा (95) का शुक्रवार की रात निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
freedom fighter

ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले ज्वाला प्रसाद का हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

महासमुंद. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और गायत्री परिवार से जुड़े पं. ज्वाला प्रसाद शर्मा (95) का शुक्रवार की रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस लीं। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

खबर लिखे जाने तक कुर्मीपारा स्थित निवास स्थल में उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे। पं. श्री शर्मा का राजकीय सम्मान एवं गायत्री मंत्र के वैद्धिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थानीय भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की ओर से उनके पार्थिव शरीर को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। उनके आवास से पार्थिव शरीर को गांधी चौक, नेहरू चौक, बरोंडा चौक होते हुए मुक्तिधाम लाया गया। पं. ज्वाला प्रसाद शर्मा ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़े और आजादी के उपरांत सामाजिक सुधार के लिए अपने जीवन समर्पित किया।

प्रशासन की ओर से कलक्टर सुनील कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अपर कलक्टर मोहम्मद शरीफ खान एवं एसडीओपी एनके सूर्यवंशी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी. उनके अंतिम संस्कार में महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, अभनपुर के विधायक धनेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल, डॉ. विमल चोपड़ा उपस्थित थे।