
demo pic
Gold biscuits in car: सिंघोड़ा पुलिस ने ओडिशा बार्डर पर रेहटीखोल के पास दो कार से 7.861 किलोग्राम सोने की बिस्किट व पत्ती के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया। (CG Police) पुलिस के मुताबिक सोने की कीमत चार करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपए आंकी गई है। सोने को खडगपुर (कोलकाता) से पुणे (महाराष्ट्र) लेकर जा रहे थे। सिंघोड़ा पुलिस ने बरामद सोना, दो कार और मोबाइल जब्त कर धारा 102 जाफौ के तहत कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मुताबिक 13 जनवरी को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बरगढ़ (ओडिशा) की तरफ से आ रही कार को रोका गया। कार में 3 व्यक्ति सवार थे।
पिछले साल भी 67 लाख 68 हजार का सोना व चांदी
पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान के दौरान पुलिस ने 0.98928 किलो सोना, 34.149 किलो चांदी और एल्यूमिनियम 250 किलो जब्त की थी। इसकी कुल कीमत 67 लाख 68 हजार 856 रुपए आंकी गई। पुलिस तीनों से पूछताछ कर ही रही थी कि इसी दौरान एक और कार वहां पहुंची, उसमें दो लोग बैठे थे। पूछताछ में गोलमोल जवाब देने पर पुलिस का शंका हुई।
बाद दोनों कार की तलाशी ली गई तो कार की पिछली सीट के सामने एक चैम्बर बना था। चैम्बर की जांच की गई तो उसमें चार पैकेट में सोना मिला। चारों पैकेट में सोने की बिस्किट व पत्ती कुल वजन 7.861 किग्रा मिले, जिसकी कीमत 4,76,86,400 आंकी गई। सोने के संबंध में पांचों व्यक्ति के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला।
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने व सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। धारा 102 जाफौ का मामला होने के कारण आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इसके लिए अन्य टीम कार्रवाई करेगी। जिन्हें मामला सौंप दिया गया है। इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
-राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक
Published on:
14 Jan 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
