19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Exam: छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका भर्ती परीक्षा 23 को, शामिल होंगे 6284 परीक्षार्थी

CG Exam News: छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 रविवार 23 जुलाई को पूर्वाह्न 10 से दोपहर 12:15 बजे तक जिले के निर्धारित 23 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Hostel Superintendent and Superintendent Recruitment Exam on 23rd

छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका भर्ती परीक्षा 23 को

Chhattisgarh News: महासमुंद। छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर भर्ती परीक्षा 2023 रविवार 23 जुलाई को पूर्वाह्न 10 से दोपहर 12:15 बजे तक जिले के निर्धारित 23 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इसमें 6284 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू व निर्विघ्न रूप से सम्पूर्ण परीक्षा कार्य संपादन के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इनमें तहसीलदार महासमुंद देवेन्द्र कुमार सिरमौर को परीक्षा केन्द्र 2301-2307, अतिरिक्त तहसीलदार झलप भवानी (CG Exam news) शंकर साव को परीक्षा केन्द्र 2308-2315 के लिए एवं नायब तहसीलदार पटेवा कुसुम प्रधान को परीक्षा केन्द्र 2316-2323 के लिए सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। इनमें निर्धारित 8 परीक्षा केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार प्रकृति सिंह, क्रेडा के सहायक अभियंता नंदकुमार गायकवाड़ एवं आईसीपीएस महिला व बाल विकास खेमराज चौधरी तथा अन्य 8 परीक्षा केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार सूरज बंछोर, योगेन्द्र कुमार देवांगन एवं सहायक संचालक शिक्षा एनके सिन्हा को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े: विदेशी युवती ने रायपुर में लगाई फांसी, मौत से पहले बॉयफ्रेंड से मांगी माफी, वीडियो भेजकर किया सुसाइड

परिवहन अधिकारी व पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए

परीक्षा केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र 2301 में मंडल संयोजक सहायक आदिवासी विकास महेन्द्र कुमार टंडन, 2302 में विकास विस्तार अधिकारी जपं रोहित पारेश्वर, 2303 में एसडीओ (लोनिवि) सीमा दीवान, 2304 में प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग कमल नारायण ध्रुव, 2305 में अनुविभागीय कृषि अधिकारी गणेश्वरी बंजारे, परीक्षा केन्द्र 2306 में उपअभियंता प्रीतम दास अनंत गोपनीय सामग्री पहुंचाने का कार्य करेंगे।

परीक्षा केन्द्र 2307 के लिए उप संचालक कृषि एफआर कश्यप, 2308 के लिए सहायक अभियंता प्रमंग्रास चन्द्रहास जांगड़े, 2309 के लिए सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी व्हीपी सिंह, 2310 के लिए सहायक अभियंता मुमंग्रासयो अभिषेक साहू, 2311 के लिए ईई जल संसाधन एचआर यादव एवं परीक्षा केन्द्र 2312 के लिए सहायक संचालक (योजना) शिक्षा एमजी सतीश नायर को परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़े: भाइयों पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी...आरोपी गिरफ्तार

स्वेच्छानुदान स्वीकृत

स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने अपने स्वेच्छानुदान मद से बागबाहरा विकासखंड के ग्राम हिच्छा के सुखीराम साहू के लिए राशि स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित हितग्राही को अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील (CG Exam) कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा, ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस से हो सके।

यह भी पढ़े: नकली दूध का VIDEO, देखें खीर में से कैसे हो गया अलग, हैरान करने वाला मामला