
रात के अंधेरे में बेखौफ हो रहा है नदियों से रेत का अवैध उत्खनन
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नदियों से रेत (Sand Mining) का अवैध उत्खनन और परिवहन बेखौफ हो रहा है। रात के अंधेरे में जिले की जोंक नदी एवं आसपास के नालों पर बेखौफ होकर धड़ल्ले से रेत का अवैध कारोबार(Illegal Sand Mining) किया जा रहा है। रात के अंधेरे में नदियों से खनन माफिया मशीन के जरिए रेत निकालकर आसपास सटे गांवों में डंप कर रहे हैं। दूर से देखने पर रेत के यह डंप किसी पहाड़ से कम नहीं दिखते।
इन रेत के ढेरों में दर्जनों पेड़ों को माफियाओं ने दफन कर दिया है। ट्रकों में ओवरलोड कर थाने और चौकी के सामने धड़ल्ले से परिवहन किया जाता है, लेकिन खनन माफियाओं के खौफ होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है। यह पूरा अवैध कारोबार रातभर किया जाता है। ग्रामीण मार्गों पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ रेत के ही ट्रक, ट्रैक्टर निकलते हैं। जिससे रेत की धूल और जाम से लोगों को भारी परेशानी होती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धड़ल्ले से बे-रोकटोक व्यापार किया जा रहा है। दिन में खनन माफिया नदियों का सीना छलनी कर रेत निकालते रहते हैं और रात के अंधेरे में अवैध परिवहन करके रेत का काला कारोबार चला रहे हैं। एक तरफ जिले के आलाधिकारी कहते हैं कि रेत के अवैध उत्खनन को लगातार कार्रवाई करके रोका जा रहा है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि पूरे जिले में नदी एवं नालों पर होने वाले इस अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की नजर अब तक क्यों नहीं पड़ी।
लोगों का कहना है कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई न होना समझ से परे है। प्रशासन द्वारा पिछले एक साल से क्षेत्र से गिट्टी, रेत, मुरुम के खनन व उत्खनन पर कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। पिछले कुछ दिन पहले भी जिला मुख्यालय कुछ गांवों में रेत की जब्ती की गई थी।
नदियों, नालों से निकलने वाली रेत को माफिया गांव में डंप करने के बाद दूसरे जिलों के माफियाओं से संपर्क कर महंगे दामों पर रेत सप्लाई करते हैं। इन माफियाओं के तार रायगढ़, सारंगढ़, सरसींवा, बिलाईगढ़ समेत अनेक स्थानों से जुड़े हैं। बेखौफ खनिज का परिवहन हो रहा है। बिना पिटपास और अन्य कागजातों के अभाव में यह कारोबार फलफूल रहा है। बसना शहर से सटे बंसूला, दूधीपाली तक रोड से लगे रेती एवं गिट्टी देखे जा सकते हैं।
अजय दास, जिला खनिज अधिकारी, महासमुंद
पढ़िए अवैध तस्करी से जुडी खबरें एक क्लिक पर
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
Published on:
21 Jun 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
