
सूने मकानों में एक ही रात में दो घरों से लाखों का सामान ले भागे चोर
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ग्राम बेमचा मेें बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों से अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी रुपए की चोरी कर ली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज तलाश में जुट गई है।
ये सामान हुआ चोरी
पुलिस के मुताबिक ग्राम बेमचा के गनपत पिता कार्तिक राम साहू का परिवार बुधवार की रात खाना खाकर सोया था। अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का कुंदा तोडक़र प्रवेश किया और अलमारी में रखे नकदी १५ हजार रुपए सहित एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी टॉप, 3 मंगलसूत्र की पत्ती, 30 तोला चांदी करधन, 23 तोला चांदी का लच्छा, दो नग बिछिया और जीवन बीमा की पॉलिसी बांड चोरी कर ली।
इसके बाद चोरों ने सामने ही डोमन मानिकपुरी के घर भी प्रवेश कर अलमारी से 20 हजार रुपए नकद, 25 तोला चांदी की पायल, एक सोने की नथनी, एक चांदी की ब्रेसलेट और बिछिया पार कर दी।
जनवरी से जून तक 64 जगहों पर हुई चोरी
ज्ञात हो कि जिले में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। इस जनवरी से जून तक करीब ६४ चोरियों की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुकी है। चोरी की बढ़ती वारदात से पुलिस की रात्रि गस्त व पेट्रोलिंग पर उंगलियां उठ रही है।
इसमें से एक-दो को छोड़ अधिकतर चोरी के आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। वहीं जिला मुख्यालय में पॉश कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं है।
Published on:
24 Aug 2018 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
