26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 विधायकी पारी के बाद अब सांसद बनने की तैयारी,जाने कौन है नेता

महासमुंद में वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू को टक्कर देंगे चुन्नीलाल साहू। साहू समाज में हो सकता है भीतरघात ,बिखरेंगा हर साहू परिवार का वोट

less than 1 minute read
Google source verification
dhanendra sahu

5 विधायकी पारी के बाद अब सांसद बनने की तैयारी,जाने कौन है नेता

महासमुंद. लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टिया सक्रिय नज़र आ रही है सभी बड़े नेता तमाम तरह के वादे कर लोगो को लुभाने के प्रयास में लगे है। महासमुंद सीट ने फिर से एक बार सबका ध्यान बटोर रखा है पिछले चुनाव में अजीत जोगी ने कांग्रेस के तरफ से इस सीट में 11 चंदूलाल साहू नाम के लोगो को प्रत्यासी बनाया था, वैसे ही इस बार भी कांग्रेस और भाजपा ने साहू समाज से प्रत्यासी चुना है। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर पार्टी से नाराज रहे वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू को महासमुंद से कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।
साहू ने सोमवार को चुनाव नामांकन दाखिल किया जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ महासमुंद जिले के चारो विधायक ने अपनी मौजूदगी दर्ज की ।

जानिए धनेन्द्र साहू के बारे में 10 ख़ास बातें

1. धनेन्द्र साहू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है एवं वर्तमान में अभनपुर विधानसभा सीट से विधायक है।
२. सन 1993,1998,2003,2013 और 2018 को जीत दर्ज कर पांच बार विधायक बन चुके हैं।
३. साहू 2008 से 2011 तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मदारी भी संभाल चुके हैं।
४. पार्टी आलाकमान से बेहतर सम्बन्ध है।
5 अविभाजित मध्यप्रदेश में 1998 में साहू राज्य मंत्री जल संसाधन,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग संभाल चुके हैं।
6 प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सरकार में धनेन्द्र साहू मंत्री रह चुके हैं।
7. धनेन्द्र साहू ने नवापारा राजिम के शासकीय हरिहर हायर सेकेन्डरी स्कूल से 12 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है।
8. आपराध - NIL
9. अचल संपत्ति 8,23,69,113 लाख
10. चल संपत्ति 47,50,207 लाख