21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक में भूसे की बोरियों के नीचे छुपाया था करोड़ों का ये कीमती चीज, जब पुलिस ने ली तलाशी तो देखकर उड़ गए होश

CG ganja smuggling case: मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ़ (ओडिशा) से कुछ लोग गांजा लेकर रायपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी ने थाना सिंघोड़ा प्रभारी एवं साइबर सेल की टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

2 min read
Google source verification
mahasamund_police.jpg

महासमुंद. CG ganja smuggling case: सिंघोड़ा व साइबर सेल की टीम ने ट्रक में भूसे की बोरियों के नीचे एक करोड़ 25 लाख रुपए का पांच क्विंटल गांजा छिपाकर ले जा रहे दो तस्करों को रेहटीखोल के पास पकड़ा। दोनों तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे।

Mahasamund Police : पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ़ (ओडिशा) से कुछ लोग गांजा लेकर रायपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी ने थाना सिंघोड़ा प्रभारी एवं साइबर सेल की टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने समस्त पाइंट्स पर तैनात हो गई। संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच बरगढ़ (ओडिशा) की तरफ से ट्रक सीजी 04 एलजे 7730 महासमुंद की ओर आ रहा था। एनएच-53 पर ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस ने रोका। ट्रक में दो व्यक्ति सवार मिले। उन्होंने अपना नाम सुधीर कुमार यादव पिता बालेश्वर यादव (43) सइदा मोहल्ला चिल्लागांव थाना जिलोकपुरी मियुर बिहार केजे-1 पूर्वी दिल्ली और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामकुमार शाहशंकर पिता मणिलाल शाहशंकर (51) गोविन्दपुरम थाना गोविन्दपुर जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का होना बताया।

Mahasamund Police : ओडिशा आने का कारण व ट्रक में क्या लोड है, पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगे। जवाबों में असमानता पाए जाने पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। देखा कि वाहन में भूसे की बोरियां थी। भूसे की बोरियों को हटाने के बाद नीचे गांजा मिला। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी आकाश राव एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सनातन बेहरा, हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, बिरेन्द्र बाघ, मनोहर साहू, जीवर्धन बरिहा, जैकी प्रधान, रोहित सिदार, डिग्री मेहर द्वारा की गई। पुलिस थानों में दर्ज मामलों पर गौर किया जाए तो पिछले पांच महीनों से गांजा तस्करी की घटना बढ़ी है। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर तरह-तरह के पैटर्न अपनाकर गांजा तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन, मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।

ट्रक में 20 प्लास्टिक बोरियों में कुल 500 किलो गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 क्विंटल गांजा कीमती लगभग 12500000 रुपए एवं ट्रक कीमती लगभग 1000000 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोड़ा में कार्रवाई की गई।

पांच माह में साढ़े 12 करोड़ का गांजा जब्त
Mahasamund Police : 2023 में अब तक 12 करोड़ 50 लाख रुपए का 5000 किलोग्राम गांजा जब्त किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना, चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल की टीम कोे नशीले पदार्थों, अवैध शराब और गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही और सघन चेकिंग अभियान करने के लिए निर्देशित किया है।