28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा: कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत, स्कूटी से जा रहे थे घर

Mahasamund road accident : कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेश द्विवेदी बरोंडा चौक की तरफ से स्कूटी से आ रहे थे। कचहरी चौक पर स्वाध्याय भवन की (Latest CG news) ओर मुड़े।

2 min read
Google source verification
हादसा: कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत, स्कूटी से जा रहे थे घर

हादसा: कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत, स्कूटी से जा रहे थे घर

महासमुंद. Mahasamund road accident : पुरानी कचहरी चौक पर बुधवार की रात एक सड़क हादसे में जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी की मौत हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेश द्विवेदी बरोंडा चौक की तरफ से स्कूटी से आ रहे थे। (Mahasamund crime news) कचहरी चौक पर स्वाध्याय भवन की ओर मुड़े। इसी बीच नेहरू चौक की तरफ से तेज रफ्तार से आ स्कॉपियो गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी लगभग 20 मीटर दूर तक चली गई।

सुरेश द्विवेदी गंभीर रूप घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आस-पास के लोग बड़ी संख्या इकट्ठा हो गए। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। घायल सुरेश द्विवेदी को जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चालक अभी भी फरार है। कांग्रेस नेता की मौत की खबर से कांग्रेस पार्टी व शहर में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

चालक की मौत
बेलसोंडा में टीपर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक टीपर टीएन 31 एच 5253 में चालक और खलासी महासमुंद की ओर आ रहे थे। बेलसोंडा तालाब के पास बाइक क्रमांक सीजी 06 के 1742 में दो लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक को बचाने के चक्कर में टीपरपलट गई। चालक वाहन में ही फंसा रहा गया और उसकी मौत हो गई।

सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत
खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक को पिकअप ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई। पिकअप चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रार्थी हरिओम शरण तिवारी ने पुलिस को बताया कि ग्राम तेलीबांधा के निवासी हैं। उनके दो लड़के 5 जून को बाइक सीजी 06 जीटी 7512 से शाम करीब 07.30 बजे घूमने के लिए निकले थे। बाइक को कैलाश तिवारी चला रहा था। रात करीब 8 बजे हाड़ाबंद के पास पिकअप एमएम 35 एनएच 3009 ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती किया गया। कैलाश प्रसाद तिवारी की 6 जून को एवं बड़े पुत्र हरिश प्रसाद तिवारी का रायपुर में इलाज के दौरान 7 जून को मौत हो गई। आरोपी चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Story Loader