7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महतारी वंदन योजना में एक और फर्जीवाड़े का खुलासा, टीचर ले रही थी लाभ, FIR दर्ज

Mahtari vandan Yojana: हाल ही में सनी लियोन के नाम से लाभ लेने के बाद अब महासमुंद में सचिव के कारनामे का खुलासा हुआ है। दरअसल सचिव अपनी टीचर पत्नी को योजना का लाभ दिला रहा था..

2 min read
Google source verification
Mahtari Vandan Yojana

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में अब एक के बाद एक महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा कर लाभ लेने का खुलासा हो रहा है। हाल ही में सनी लियोन के नाम से लाभ लेने के बाद अब महासमुंद में सचिव के कारनामे का खुलासा हुआ है। दरअसल सचिव अपनी टीचर पत्नी को योजना का लाभ दिला रहा था। खुलासे के बाद कार्रवाई हुई है।

Mahtari Vandan Yojana: कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर एफआईआर दर्ज किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कल रात उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: योजना के 20 फर्जी हिग्राहियों पर गिरी गाज, अब खाते में नहीं आएंगे पैसे

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती नीलम गोस्वामी जो की शिक्षक है के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म गलत जानकारी देकर भरा गया एवं अनैतिक तरीके से उनकी पत्नि जो कि ग्राम केशवा में पदस्थ है के खाते में राशि प्राप्त किया गया है।

कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया और..

किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विपरीत है। कलेक्टर लंगेह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है, पात्र हितग्राहियों के अलावा जो भी इसका अनुचित तरीके से लाभ लेने का प्रयास करेंगे उन पर सख्त का रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पात्र हितग्राही है उसे ही लाभ मिलना सुनिश्चित हो, जो भी अनुचित तरीके से लाभ ले रहे है उन पर सख्त कारवाई की जाएगी। ज्ञात है कि कल जिला पंचायत सी ई ओ द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव रमाकांत गोस्वामी के उक्त कृत्य के कारण निलंबित किया गया है।