
CG News: आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग जगहों से सात लाख रुपए की अवैध महुआ शराब और निर्माण सामग्री जब्त की है। सात चढ़ी भट्टी में मदिरा निर्माण कार्य करते हुए 680 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब और 268 प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई महुआ लाहन कुल 11400 किलोग्राम बरामद कर जप्त की गई, जिसकी कुल कीमत 706000 रुपए है।
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही सतत कार्रवाही के दौरान 28 अक्टूबर 2024 को संयुक्त टीम मे आबकारी वृत्त बसना, सरायपाली, पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद आंतरिक के द्वारा ग्राम पठारिपाली बेलडीह पठार सागुन भूतका में बेलडीही नाला के किनारे दो अलग-अलग जगह में झाड़ियों में कुछ लोग शराब निर्माण करते दिखाई दिए जो आबकारी टीम को देख भागने लगे, जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे।
तलाशी के दौरान छुपा कर रखा हुआ, 268 बोरियों में भरी हुई लहान प्रत्येक में कुल मात्रा 11400 किलो व पात्र में भरी हुई 680 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद कर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
29 Oct 2024 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
