12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमीर बनने मजदूर ने निकाला ये शॉर्टकट, ऐसे चला दिए लाखों के जाली नोट मार्केट में

नकली नोट छापने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

3 min read
Google source verification
crime news

अमीर बनने मजदूर ने निकाला ये शॉर्टकट, ऐसे चला दिए लाखों के जाली नोट मार्केट में

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नकली नोट छापने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नकली नोट छापने व बाजार में खपाने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। टीम ने बसना के समीप पिरदा से सात आरोपियों को 7 लाख 37 हजार 500 नकली नोटों के साथ पकड़ा।

नोट छापने के दौरान प्रयोग में लाई गई मशीन एवं एक चार पहिया वाहन भी जब्त की। वहीं इनका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इन आरोपियों के खिलाफ थाना बसना में भादवि की धारा 498, क, ग, घ, ड़ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ में जाली नोटों की बड़ी खेप बरामद, दो दिनों में 12 लाख रुपए के नकली नोट जब्त

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि नकली नोट छापने व उसे खपाने का मास्टर माइंड कोडापारा थाना आंरग के गौतम कुमार पिता सेठलाल टोण्डर (28) है, जो ईंट भठ्ठा में काम करता है। पांच महीने पूर्व इसकी मुलाकात ग्राम सेमरिया जिला बलौदाबाजार के ज्ञानदास कुर्रे से हुई थी, जो बलौदाबाजार क्षेत्र में नकली नोट का कारोबार करता था।

ज्ञानदास ने गौतम को नकली नोट छापकर बाजार में चलाने को कहा। इसके कुछ दिन बाद ज्ञानदास नकली नोट खपाने के आरोप में जेल चला गया। वह अभी भी नकली नोट चलाने के आरोप में बलौदाबाजार जेल में बंद है। इसके बाद गौतम टोण्डर अपने साथी ग्राम अमसेना थाना आरंग के मनमोहन दास पिता रिखीदास मानिकपुरी, ग्राम टेडगीडीपा बसना के गोविंद बरिहा व ग्राम बिलखन बसना के कमल बरिहा पिता कन्हैया के साथ मिलकर उसके घर में प्रिंटर मशीन से 2000, 500 एवं 100 रुपए के नकली नोट की छपाई की।

नकली नोट बाजार में खपाने के लिए ग्राम बिलखन बसना के सुरेन्द्र चौहान पिता दर्षत लाल को 2000-500 रुपए के 33000, मुसवाडीह थाना सिमगा के कृष्ण कुमार को 100-100 के 7200 एवं करनापाली बसना के चमरू पटेल को 500-200 के 9300, ग्राम बैतारी बसना के रूपानंद पिता प्रेमनंद (27) को 100-100 के 26000, बिलखन बसना के कमल बरिहा को 2000 के 4 लाख 36 हजार तथा टेडग़ीडीपा बलौदाबाजार के गोविंद बरिहा को 500-500 के 13000 रुपए नकली नोट खपाने के लिए दिया था। आरोपी गौतम अपने पास 2000 हजार के करीब 2 लाख 8 हजार रुपए रखा था।

इस कार्रवाई में क्राइम प्रभारी सुभाष पवार, बसना थाना प्रभारी अशोक यादव, क्राइम स्क्वॉड के उप निरी. संजय राजपूत, सउनि. नवधाराम खाण्डेकर, प्रआ. प्रकाश नंद, सुधीर ठाकुर, मिनेश ध्रुव, श्रवण दास, रमाकांत, युगल पटेल, अनिल मांझी, हेमंत नायक, ललित यादव, चम्पलेश ठाकुर आदि शामिल थे।

एसपी ने बताया कि बुधवार को क्राइम स्क्वॉड के आरक्षक डिग्री नंद को मुखबिर से सूचना मिली कि बसना क्षेत्र में एक वैन बिना नंबर की घूम रही है। इसमें चार लोग सवार हैं, जो पिरदा के बाजार में नोट खपाने आए हैं। सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने क्राइम ब्रांच एवं बसना पुलिस को निर्देशित किया। इसके बाद टीम पिरदा बाजार जाकर सूचना की तस्दीक की।

बाजार में एक स्लेटी रंग का मारुति वैन बिना नंबर की खड़ी मिली। टीम ने वाहन में सवार कोडापारा थाना आंरग के गौतम कुमार पिता सेठलाल टोण्डर (28), ग्राम मुसवाडीह थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार के कृष्ण कुमार पिता मंतराम गेंड्रे (23), ग्राम करनापाली थाना बसना के चमरू पटेल पिता समसरू पटेल (40), ग्राम अमसेना थाना आरंग के मोहनदास पिता रिखीदास मानिकपुरी (19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक रूपानंद, सुरेन्द्र चौहान व कमल बरिहा को गिरफ्तार किया।

गौतम कुमार टोण्डर के पास से 2 लाख 8 हजार, चमरू पटेल से 18 हजार, कृष्ण कुमार गेंड्रे से 4200, मनमोहन दास से 9300, रूपानंद से 23 हजार, सुरेन्द्र चौहान से 33 हजार एवं कमल बरिहा से 4 लाख 36 हजार रुपए के साथ पेपर स्याही, नोट छापने की मशीन, प्रिंटर, मारूति वैन व मोबाइल जब्त की। एसपी ने बताया कि २ हजार, ५०० और १०० के 854 नोट हैं, जिसमें 2 हजार के 331, 500 के 58 एवं 100 के 435 नोट शामिल हैं।

आरोपी गौतम टोण्डर ने बताया कि फरार आरोपी का बड़ा भाई नकली नोट खपाने के मामले में जेल में बंद है। गाड़ी भी इसी के नाम पर है। नोट छापने सिखाने वाला बलौदाबाजार का ज्ञानदास कुर्रे भी जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि एक लाख नकली नोट के बदले 20 हजार रुपए का असली नोट मिलता है। इसे खपाने के लिए सबसे पहले दुर्ग गया था, वहां नहीं खपा सका तो वापस आ गया। इसके बाद पिरदा पहुंचा।

पुलिस ने इस मामले में कोडापारा थाना आंरग के गौतम कुमार पिता सेठलाल टोण्डर (28), ग्राम मुसवाडीह थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार के कृष्ण कुमार पिता मंतराम गेंड्रे (23), ग्राम करनापाली थाना बसना के चमरू पटेल पिता समसरू पटेल (40), ग्राम अमसेना थाना आरंग के मनमोहन दास पिता रिखीदास मानिकपुरी (19), ग्राम बिलखन थाना बसना के सुरेन्द्र चौहान पिता दर्षत लाल, बैतारी बसना के रूपानंद पिता प्रेमनंद (27), ग्राम बिलखन के कमल बरिहा पिता कन्हैया को गिरफ्तार किया है।