27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ीसा से आ रही कार पर जब पुलिस को हुआ शक, जब डिक्की खोलकर देखा तो उड़ गए होश

जब कार क्रमांक सीजी 13 डी 0101 की तलाशी ली, तो उसमें 176 किलो गांजा बरामद हुआ

2 min read
Google source verification
ganja taskar

उड़ीसा से आ रही कार पर जब पुलिस को हुआ शक, जब डिक्की खोलकर देखा तो उड़ गए होश

बागबाहरा. कोमाखान पुलिस ने चौखड़ी के पास कार की डिक्की से १७६ किलो गांजा के साथ तीन लोगों को पकड़ा। जब्त गांजा की कीमत 8 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। यह गांजा तस्कर कार की डिक्की में छुपाकर ले जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार टीम सोमवार की सुबह 7 बजे खरियार रोड-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-३५३ ग्राम मौलीमुड़ा स्थित कृषि उपज मंडी नाके पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। खरियार रोड की ओर से रफ्तार से आ रही कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। चालक ने कार धीरे किया और वापस मोडक़र ओडिशा की तरफ भागने लगा। पुलिस ने भी कार का पीछा किया। यह गांजा तस्कर कार की डिक्की में छुपाकर ले जा रहे थे।

कोमाखान चौखड़ी के पास ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे गड्ढे में गिरकर पेड़ से टकरा गई। टीम भी पीछा करते हुए कार के पास पहुंची। कार में तीन लोग सवार थे। घायल युवकों को बाहर निकाला गया। जब कार क्रमांक सीजी 13 डी 0101 की तलाशी ली, तो उसमें 176 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों में ग्राम डिज्जी जिला अहमद नगर महाराष्ट्र के सुभाष बाघमोड़े पिता पोपट बाघमोड़े (23), सुहास निबलकर पिता दत्तात्रेय (28) एवं योगेश कामठे पिता हनुमानदास (30) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो बताया कि ग्राम गुनुपुर जिला रायगड़ा (ओडि़शा) से गांजा लेकर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि जब तस्करों को पकडक़र उनसे पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि ये गांजा उड़ीसा के गुनपुर गांव से लेकर आ रहे हैं जिसे वो महाराष्ट्र ले जा रहे थे। पर सही मौके पर पुलिस ने उन्हे धर दबोचा। तस्करों पर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।